Teerth YatraTravel Tips and Tricks

Mehandipur Balaji Mandir कैसे पहुंचें? Bus, Train, Plane की पूरी जानकारी यहां से लें

How To Reach Mehandipur Balaji – मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ( Mehandipur Balaji Mandir ), राजस्थान के दौसा ज़िले के करौली में स्थित है. इस मंदिर में हनुमान जी के बाल रूप के पूजा होती है. दो पहाड़ों के बीच होने की वजह से इसे घाटा और पास में मेहंदीपुर गाँव होने की वजह से मेहंदीपुर नाम से जाना जाता है. इस मंदिर का पूरा नाम घाटा मेहंदीपुर बालाजी ( Ghata Mehandipur Balaji Mandir ) है. आइए इस ब्लॉग में हम जानते हैं कि किस तरह मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ( Mehandipur Balaji Mandir ) पहुँचा जा सकता है.

How to Reach Mehandipur Balaji Mandir by Train

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ( Mehandipur Balaji Mandir ) ट्रेन से पहुँचा जा सकता है. Bandikui Junction Railway Station एक बड़ा रेल जंक्शन है. यहा दौसा जिले में पड़ता है. इस स्टेशन पर 6 प्लेटफ़ॉर्म हैं. ये स्टेशन, आगरा-जयपुर और दिल्ली-जयपुर रेल मार्ग का अहम जंक्शन है.

राजस्थान में पहली ट्रेन बांदीकुई जंक्शन से ही चली थी. 1874 में इस ट्रेन की शुरुआत हुई थी. अपनी पहली यात्रा में इस ट्रेन ने बांदीकुई से आगरा क़िला स्टेशन तक का सफ़र पूरा किया था. अगर आप मेहंदीपुर बालाजी ( Mehandipur Balaji Mandir ) आना चाहते हैं तो देश के अलग अलग हिस्सों से ट्रेन लेकर बांदीकुई जंक्शन आ सकते हैं. इस स्टेशन का कोड BKI है. IRCTC की वेबसाइट/ऐप्लिकेशन पर आपको इस कोड से स्टेशन मिल जाएगा.

इस स्टेशन के लिए समय समय पर कई ट्रेनें हैं जो देश के अलग अलग हिस्सों से यहाँ पहुँचती हैं. बांदीकुई स्टेशन से मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ( Mehandipur Balaji Mandir ) की दूरी 37 किलोमीटर की है. स्टेशन पर आपको मंदिर के लिए मिनी बस, जीप मिलती हैं. आप इन्हें लेकर बालाजी मंदिर पहुँच सकते हैं. इनका किराया 40 रुपये प्रति व्यक्ति होता है.

How to Reach Mehandipur Balaji Mandir by Bus

मेंहदीपुर बालाजी ( Mehandipur Balaji Mandir ) में एक छोटा बस स्टेशन भी है. आप उत्तर प्रदेश से आएँ, हरियाणा से आएँ, राजस्थान से आएँ या मध्य प्रदेश से. आपको सरकारी बसों की कोई दिक़्क़त नहीं होगी. आप अलग अलग राज्यों के बस स्टेशन से बस लेकर यहाँ पहुँच सकते हैं.

इसके अलावा, प्राइवेट बस ऑपरेटर्स भी यहाँ की सेवाएँ चलाते हैं. आप उनसे भी यहाँ तक पहुँच सकते हैं.

How to Reach Mehandipur Balaji mandir by AIr

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर का सबसे नज़दीकी हवाईअड्डा जयपुर है. राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (RSRTC) जयपुर से हर रोज़ बालाजी मंदिर के लिए नियमित बस सेवा चलाता है. इस बस का किराया 300 रुपये के आसपास है. ये बस 2 घंटे 3 मिनट में आपको मेहंदीपुर बालाजी पहुँचा देती है.

मेहंदीपुर बालाजी पर हमारी दी गई जानकारी आपको कैसी लगी, हमें ज़रूर बताएँ. इसके साथ ही, आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके, बालाजी से जुड़ी और भी बातें जान सकते हैं.

पढ़ें- Mehandipur Balaji Mandir Tour Blog – मेहंदीपुर बालाजी में करें ‘जरा हट कर’ ये 5 काम

पढ़ें- Difference between Arzi and Darkhwast – अर्जी और दरखास्त में क्या हैं अंतर, बालाजी के दर्शन से पहले जान लें

पढ़ें-  Samadhi Wale Baba – मेहंदीपुर बालाजी में समाधि वाले बाबा को कैसे लगाएं भोग ?

पढ़ें- विज्ञान को चैलेंज करता है Mehandipur Balaji धाम, दरबार में भूतों को मिलती है थर्ड डिग्री, दर्शन के नियम 

error: Content is protected !!