Friday, March 29, 2024
Teerth YatraTravel Tips and Tricks

How To Reach Vaishno Devi By Bus and helicopter : हेलीकॉप्टर और बस से कैसे पहुंचे वैष्णो देवी

How To Reach Vaishno Devi By Bus and helicopter: हर साल लाखों श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के पावन तीर्थ पर पहुंचते हैं. वैष्णो देवी की यात्रा करने करने वाले श्रद्धालु अक्सर ही ट्रेन को अपने आवागमन के लिए चुनते हैं. कटरा में ट्रेन से पहुंचने के बाद कुछ श्रद्धालु पैदल ही धाम तक पहुंचते हैं, तो कुछ हेलीकॉप्टर बुक करते हैं. हालांकि, यहां ये भी बता दें कि आप बस से भी कटरा तक पहुंच सकते हैं. आइए आज जानते हैं कि हेलीकॉप्टर और बस से माता वैष्णो देवी की यात्रा कैसे की जा सकती है…

माता वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले ऐसे बहुत सारे श्रद्धालु हैं, जो माता वैष्णो देवी की यात्रा पैदल चलकर पूरा नहीं कर सकते हैं और उन्हें अपनी यात्रा हेलीकॉप्टर से पूरा करना पड़ता है. ये आर्टिकल ऐसे ही लोगों के लिए है. आइए अब विस्तार से जानते हैं कि हेलीकॉप्टर से माता वैष्णो देवी की यात्रा कैसे करें?

वैष्णो देवी मंदिर जाने के लिए हेलीकॉप्टर कहां से मिलता है? || Where do you get the helicopter to go to Vaishno Devi temple?

कटरा बस स्टैंड से मात्र 2 किमी. की दूर उधमपुर रोड पर स्थित कटरा हेलीपैड से माता वैष्णो देवी मंदिर जाने के लिए हेलीकॉप्टर की उड़ान सांझी छत के लिए मिलती है. ये जगह माता वैष्णो देवी मंदिर से मात्र 2.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. कटरा हेलीपैड से सांझीछत हेलीपैड तक जाने के लिए हेलीकॉप्टर मात्र 8 मिनट का समय लेता है.

कटरा में हेलीकॉप्टर की बुकिंग कैसे करें? || How to book a helicopter in Katra?

माता वैष्णो देवी मंदिर जाने के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं.

माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाली हेलीकॉप्टर की बुकिंग ऑनलाइन कैसे करें?

माता वैष्णो देवी मंदिर जाने के लिए आप https://www.maavaishnodevi.org/ वेबसाइट से हेलीकॉप्टर की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं. हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के दौरान जिन- जिन चीजों की जरूरत हो, आप उन सभी चीजों को फॉलो करते हुए हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

हेलीकॉप्टर से यात्रा करने के लिए आपके पास हेलीकॉप्टर टिकट का स्लिप होनी चाहिए. आपके पास हेलीकॉप्टर टिकट का स्लिप ना रहे, तो आप अपने यूजर नेम और पासवर्ड को याद जरूर रखें, ताकि आपके पास हेलीकॉप्टर बुकिंग का स्लिप ना रहने पर भी आप अपने यूजर नेम और पासवर्ड से आप अपना ऑनलाइन हेलीकॉप्टर टिकट दिखा सकें.

Maa Vaishno Devi Mandir Yatra – इन साधनों से करें मां वैष्णो देवी की यात्रा, पहली बार जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें

नोट:- अगर हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन टिकट बुक करते समय रजिस्ट्रेशन पर्ची का होना अनिवार्य होगा, तो आप ऊपर दिए गए लिंक से रजिस्ट्रेशन पर्ची भी बना सकते हैं, जो बिल्कुल फ्री रहता है.

कटरा में हेलीकॉप्टर की बुकिंग ऑफलाइन कैसे करें? || How to book helicopter offline in Katra?

माता वैष्णो देवी मंदिर जाने के लिए हेलीकॉप्टर की ऑफलाइन बुकिंग आप कटरा जाने के बाद भी कर सकते हैं. ऑफलाइन हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए आपके पास फोटो आईडी प्रूफ, ट्रैवल टिकट (ट्रेन, बस, फ्लाइट या टैक्सी, आप जैसे भी कटरा पहुंचे हैं, का टिकट) और रजिस्ट्रेशन पर्ची होना चाहिए.

रजिस्ट्रेशन पर्ची आपको कटरा के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य कुछ जगहों पर भी आसानी से मिल जाएगा, जो पूरी तरह से फ्री ऑफ कॉस्ट होता है.

वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर का किराया कितना है? || How much helicopter fare in Vaishno Devi?

कटरा से सांझीछत सिर्फ जाने का किराया रुपए 1800 होता है और अगर कटरा से सांझीछत जाने के बाद वापस हेलीकॉप्टर से ही कटरा आते हैं, तो आपका हेलीकॉप्टर का किराया रुपए 3600 हो जाएगा. पहले कटरा से सांझीछत जाने के लिए हेलीकॉप्टर का किराया रुपए 1045 लगता था, लेकिन 2022 में यह किराया रुपए 2200 कर दिया गया है.

Vaishno Devi Yatra – पहली बार वैष्णो देवी की यात्रा पर जा रहे हैं तो यहां से लें टिप्स

बस से कटरा कैसे पहुंचे ||  How To Reach Katra By Bus

बस से कटरा जाने के लिए दिल्ली जैसे बड़े शहरों से बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, जिससे आप आसानी से कटरा पहुंच सकते हैं. कटरा जाने के लिए आपको जम्मू और कश्मीर के विभिन्न शहरों से भी कटरा के लिए डायरेक्ट बस की सुविधा देखने को मिल जाएगी.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!