Interesting Travel FactsTeerth Yatra

Vaishno Devi Yatra Budget : वैष्णो देवी यात्रा जाने पर कितना खर्च होता है? आइए जानते हैं

Vaishno Devi Temple Budget : वैष्णो देवी मंदिर भारत का सबसे प्रमुख मंदिर है. यह जम्मू राज्य के कटरा जिले में स्थित है. यहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आते हैं. वैष्णो देवी मंदिर भारतीय यात्रियों की पहली पसंद माना जाता है.

अगर आप भी माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. जैसे कैसे पहुंचे वैष्णो देवी मंदिर ? यहां घूमने लायक कौन-कौन सी जगहें हैं? होटल और भोजन में कितना खर्च आएगा ? आपको यहां वैष्णो देवी मंदिर के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी.

Table of Contents

वैष्णो देवी मंदिर || Vaishno Devi Temple

माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आपको सबसे पहले कटरा रेलवे स्टेशन या कटरा बस स्टॉप पहुंचना होगा. रेलवे स्टेशन के पास आपको कई सस्ते होटल मिल जाएंगे. आपको नीचे सस्ते होटलों की लिस्ट मिल जाएगी. आप होटल में आराम करें, अपना सामान अपने कमरे में रखें और फिर अपनी यात्रा शुरू करें.

यह ध्यान में रखा जाना चाहिए कि आपके पास कोविड टीकाकरण का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है. साथ ही मास्क अनिवार्य है. किसी भी तरह के कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन आपकी यात्रा को बाधित कर सकता है. यात्रा शुरू करने से पहले आपको यात्रा पर्ची लेनी होगी. आप यात्रा पर्ची ऑनलाइन भी बना सकते हैं. या आप चाहें तो कटरा रेलवे स्टेशन से भी प्राप्त कर सकते हैं.

वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले बाणगंगा पहुंचना होगा. यहीं से माता वैष्णो देवी की यात्रा शुरू होती है. आप बाणगंगा में टिकट दिखाकर आगे की यात्रा शुरू कर सकेंगे. वैष्णो देवी मंदिर बाणगंगा से 10.9 किमी दूर है. बाणगंगा से वैष्णो देवी मंदिर पहुंचने में लगभग 12 घंटे लगते हैं. बाणगंगा में स्नान करने से माता वैष्णो देवी की यात्रा पवित्र मानी जाती है.

Vaishno devi की यात्रा करना हुआ आसान, अब 7 घंटे में पहुंचें दिल्ली से कटरा

आप चाहें तो इसे एक दिन में पूरा भी कर सकते हैं. या फिर आप बीच रास्ते में आराम भी कर सकते हैं. अपनी यात्रा को आसान बनाने के लिए आप बाजार से एक छड़ी भी ले सकते हैं। यह छड़ी आपको पर्वतारोहण में मदद करेगी. लाल चुनरी को आप सिर पर बांधने के लिए भी ले सकते हैं. और आप माता वैष्णो देवी की जय-जयकार करके अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं.

आपको रास्ते में बहुत सी सीढ़ियों के साथ कुछ शॉर्टकट भी दिखाई देंगे। इन शॉर्टकट के जरिए आप माता के मंदिर तक जल्दी पहुंच सकते हैं. रास्ते में आपको कई बाजार मिल जाएंगे.   इसमें आपको होटल, रेस्टोरेंट, गिफ्ट शॉप, मेडिकल क्लीनिक, मसाज पार्लर और कुछ फोन बूथ मिल जाएंगे। आपको कुछ मंदिर भी देखने को मिलेंगे.

कटरा में आपको हर जगह ऐसे पुलिस स्टेशन देखने को मिलेंगे जो आपकी मदद के लिए हमेशा तैनात रहते हैं. यदि आपको कोई समस्या आती है तो आप कटरा के हेल्पलाइन नंबर 01991-232329, 9797477777 पर कॉल कर सकते हैं. यदि भवन के पास आपको कोई समस्या आती है तो आप भवन हेल्पलाइन नंबर 01991-282223 पर कॉल कर सकते हैं.

Maa Vaishno Devi Yatra : वैष्णो देवी यात्रा कैसे करें पूरी, जरूरी Information

ताराकोट के रास्ते वैष्णो देवी मंदिर (नया और छोटा रास्ता) || Vaishno Devi Temple (New and Short Road) via Tarakote

वैष्णो देवी मंदिर तक पहुंचने के लिए नई सड़क बनाई गई है, जो तारकोट से शुरू होता है. अगर आप भीड़ से बचना चाहते हैं तो इस रास्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन यहां से आपको ट्रेकिंग करके मुख्य भवन तक जाना होगा.  क्योंकि यहां कोई ट्रांसपोर्ट उपलब्ध नहीं है. इसके साथ ही इस सड़क पर बहुत कम दुकानें मिलती हैं. ताराकोट से भवन के बीच की दूरी 7 किमी है.

चरण पादुका मंदिर

यात्रा की शुरुआत से 3 किमी दूर आपको पहला मंदिर चरण पादुका मंदिर देखने को मिलेगा. यह एक बहुत ही लोकप्रिय मंदिर है. इस मंदिर में आपको माता वैष्णो देवी की चप्पलें देखने को मिलेंगी. यह चप्पल कई सालों पुरानी है. इसे देखने के लिए हमेशा भीड़ लगी रहती है.

अर्धकुंवारी मंदिर

अर्धकुंवारी बाणगंगा से 7 किमी की दूरी पर है. अर्धकुंवारी में आपको एक और मंदिर देखने को मिलेगा. आप यहां रुककर थोड़ा आराम भी कर सकते हैं. अर्धकुंवारी में एक घोषणा प्रणाली भी उपलब्ध है. अगर आप खो गए हैं या कोई और है तो आप यहां से अनाउंसमेंट शुरू कर सकते हैं. इसके साथ ही आप यहां कुछ कंबल के साथ एक कमरा भी बुक कर सकते हैं. अर्धकुंवारी से भवन की दूरी 5 किमी है.

कहा जाता है कि माता वैष्णो देवी ने यहां नौ माह तक तपस्या की थी. इसलिए इसे गर्भगुरा (गर्भगृह) भी कहा जाता है. यहां एक मंदिर है जिसे अर्धकुंवारी के नाम से जाना जाता है. इस मंदिर के दर्शन के लिए आपको एक और यात्रा पर्ची भी लेनी होगी. यह यात्रा पर्ची आपको मंदिर के पास काउंटर पर मिल जाएगी.

अगर आप चलते-चलते थक गए हैं तो आप यहां से बैटरी कार से भी भवन पहुंच सकते हैं और बदले में आप भवन से वापस यहां भी आ सकते हैं. बैटरी कार का किराया नीचे दिया गया है.

वैष्णो देवी मंदिर बैटरी कार किराया
टैक्सी का किराया
अर्धकुंवारी से भवन – रुपए 356
भवन से अधकुवारी -236

वैष्णो देवी मंदिर के अंदर|| Inside Vaishno Devi Temple

मुख्य भवन में पहुंचते ही आपको अपना सारा सामान एक लॉकर में जमा करवाना होगा. आप भवन के अंदर मोबाइल, कैमरा, चमड़े की बेल्ट, जूते और चप्पल नहीं ले जा सकते. आपको एक प्राइवेट लॉकर दिया जाएगा जो बिल्कुल मुफ्त है.

लंबी लाइन के बाद आप एक गुफा में पहुंचेंगे जहां आखिरी में आपको माता वैष्णो देवी जी के तीन पत्थर के आकार के शरीर दिखाई देंगे. पहला पिंड माता सरस्वती का है, दूसरा शरीर माता लक्ष्मी का है और तीसरा शरीर है माता काली देवी का.

भक्तों को प्रसाद की दुकानें मुख्य भवन के पास ही मिल जाएंगी.  भगत प्रसाद की मूल्य सूची नीचे दी गई है. दर्शन के बाद आप इसी लाइन से गुफा से बाहर निकलेंगे. फिर आप यहां से भैरों बाबा के दर्शन के लिए जा सकते हैं.

वैष्णो देवी प्रसाद फेयर लिस्ट 2022 || Vaishno Devi Prasad Fair List

प्रसाद मूल्य
भंत प्रसाद छोटा- रुपए20
भंत प्रसाद मीडियम-रुपए55
भंत प्रसाद बिग -70
चुन्नी केवल -130
एचके कंगन -20

भैरव बाबा मंदिर || Bhairav ​​Baba Temple

मुख्य भवन के दर्शन करने के बाद भैरों बाबा के मंदिर में दर्शन करना भी आवश्यक माना जाता है. भैरों बाबा का मंदिर मुख्य भवन से 2 किमी की दूरी पर है. आप चाहें तो भैरों बाबा के मंदिर तक पहुंचने के लिए रोपवे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. रोपवे टिकट की कीमत 100 रुपये है जिसमें वापसी भी शामिल है और आप घोड़े का भी उपयोग कर सकते हैं. जिसके लिए आपको एक व्यक्ति के लिए 350 रुपये देने होंगे.

भैरों बाबा मंदिर का समय
मौसम का समय
सुबह 7 बजे – दोपहर 3:30 बजे
शाम 7 बजे – शाम 8:30 बजे

कटरा मार्केट में करें शॉपिंग || Shopping in Katra Market

कटरा का बाजार काफी फेमस है. यहां आप कपड़े, ज्वेलरी,गिफ्ट और बर्तन भी खरीद सकते हैं. कटरा में सूखे मेवे बहुत लोकप्रिय हैं. यहां से आप अच्छी क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आप यहां से माता वैष्णो देवी का प्रसाद भी खरीद सकते हैं. बाजार में आपको कई रेस्टोरेंट भी देखने को मिल जाएंगे, जिनमें आप कई तरह के व्यंजन ट्राई कर सकते हैं.

वैष्णो देवी मंदिर का इतिहास || History of Vaishno Devi Temple

जब धरती पर अधर्मियों की संख्या बढ़ती जा रही थी. और धर्म का नाश हो रहा था. तब माता लक्ष्मी, माता दुर्गा और माता सरस्वती जैसे आदिशक्ति के तीन अवतारों ने मिलकर एक महिला को प्रकट किया.

इस महिला का जन्म त्रेतायुग में दक्षिण भारत के ग्राम रामेश्वर में एक पंडित रत्नाकर के यहां हुआ था. पंडित ने इस बेटी का नाम वैष्णवी रखा. नौ साल की उम्र के बाद, वैष्णवी को पता चला कि भगवान विष्णु ने भी इस युग में राम का अवतार लिया है. तब उसने राम को अपना पति मान लिया और उसे पाने के लिए तपस्या करने लगी.

सीता के अपहरण के बाद जब राम सीता की खोज में रामेश्वर पहुंचे तो उन्होंने समुद्र तट पर विष्णु नाम की इस महिला को तपस्या करते देखा. तब वैष्णवी ने राम को अपना पति बनने के लिए कहा.

लेकिन राम ने कहा कि उन्होंने पहले ही सीता से शादी कर ली है. फिर बाद में उन्होंने कहा कि कलियुग में कल्कि अवतार लेंगे तो वह मेरी पत्नी बन सकती हैं. इतना कहकर उन्होंने आदेश दिया कि तब तक तुम हिमालय के त्रिकूट पर्वत में तपस्या करो. और पृथ्वी के लोगों का कल्याण करो.

तब वैष्णवी अभी भी जम्मू के त्रिकूट पर्वत पर कलियुग के कल्कि की प्रतीक्षा में तपस्या कर रही है. जिसे आज माता वैष्णो देवी की गुफा में तीन पत्थर के आकार के पिंडों के रूप में जाना जाता है. जो मुख्य भवन में है.

आप घोड़ा, पिट्ठू, या पालकी की सेवाओं के लिए रास्ते में किसी भी प्रीपेड काउंटर पर जा सकते हैं, मुख्य प्रीपेड काउंटर कटरा में चेतक भवन के पास स्थित है. आप प्रीपेड काउंटर से पहले भुगतान करके टिकट खरीद सकते हैं. पीटू और पालकी के लिए प्रीपेड काउंटर पार्वती भवन में स्थित है. और पोनी के लिए प्रीपेड काउंटर भैरों मार्ग पर गौरी भवन के पास स्थित है.

वैष्णो देवी मंदिर पालकी फेयर लिस्ट 2022 || Vaishno Devi Mandir Palki Fair List 

 

Route Palki (-100kg) Palki (+100kg)
कटरा (चेतक भवन) से बाणगंगा RS 250 RS-300
कटरा (चेतक भवन) से चरणपादुका RS-800 RS-1000
कटरा (चेतक भवन) से अर्धकुंवारी RS-1750 RS-2200
कटरा (चेतक भवन) से सांझीछत RS-2950 RS-3700
कटरा (चेतक भवन) से भवन से सांझीछत होते हुए RS-3700 RS-4650
कटरा (चेतक भवन) से हिमकोटि होते हुए भवन तक RS-3100 RS-3900
बाणगंगा से चरणपादुका RS-550 RS-700
बाणगंगा से अर्धकुंवारी RS-1500 RS-1900
बाणगंगा से सांझीछतो RS-2700 RS-3400
बाणगंगा से भवन सांझीछतो होते हुए RS-3450 RS-4300
हिमकोटि से होते हुए बाणगंगा से भवन RS-2850 RS-3600
चरणपादुका से अर्धकुंवारी RS-1000 RS-1250
चरणपादुका से सांझीछटो RS-2150 RS-2700
चरणपादुका से सांझीछटो होते हुए भवन तक RS-2900 RS-3650
चरणपादुका से हिमकोटि से होते हुए भवन तक RS-2300 RS-2900
अधकुवारी से सांझीछतो RS-1200 RS-1500
अधकुवारी से सांझीछटो होते हुए भवन RS-2000 RS-2500
अधकुवारी से हिमकोटि से होते हुए भवन RS-1400 RS-1750
सांझीछत से भवन RS-1500 RS-1900
भवन से भैरों RS-1000 RS-1250
भवन से सांझीछटो RS-1800 RS-2250
भवन से अधकुवारी वाया भैरों RS-2700 RS-3400
भवन से चरणपादुका वाया भैरों RS-3700 RS-4600
भवन से बाणगंगा वाया भैरों RS-4600 RS-5750
भवन से कटरा (चेतक भवन) वाया भैरों RS-4850 RS-6050
भैरों से सांझीछटो RS-1000 RS-1250
भैरों से अर्धकुंवारी RS-1900 RS-2400
भैरों से चरणपादुका RS-2800 RS-3500
भैरों से बाणगंगा RS-3700 RS-4600
भैरों से कटरा (चेतक भवन) RS-3950 RS-4950

 

वैष्णो देवी मंदिर पिट्ठू, टट्टू, घोड़ा और खच्चर फेयर लिस्ट 2022 || Vaishno Devi Temple Pitthu, Pony, Horse and Mule Price List 2022

माता वैष्णो देवी मंदिर के मुख्य भवन तक पहुंचने के लिए आप पिठू, टट्टू, घोड़े और खच्चर का भी उपयोग कर सकते हैं. अगर आप पोनी, हॉर्स और खच्चर का इस्तेमाल करेंगे तो आप एक बच्चे को अपने साथ ले जा सकते हैं. लेकिन सुनिश्चित करें कि बच्चे की उम्र 6 साल से कम होनी चाहिए.

Route Pithu Pony/Horse/Mule
(adult+child upto 6 years)
कटरा (चेतक भवन) से बाणगंगा RS-50 RS-100+RS-10
चरणपादुका से कटरा (चेतक भवन) RS-150 RS-300+RS-30
अधकुवारी से कटरा (चेतक भवन) RS-300 RS-600+RS-100
सांझीछत से कटरा (चेतक भवन) RS-500 RS-1000+RS-200
कटरा (चेतक भवन) से सांझीछटो होते हुए भवन तक RS-600 RS-1200+RS-200
कटरा (चेतक भवन) से हिमकोट होते हुए भवन तक RS-500 NA
बाणगंगा से चरणपादुका RS-100 RS-200+RS-20
बाणगंगा से अर्धकुंवारी RS-250 RS-500+RS-100
बाणगंगा से सांझीछत RS-450 RS-900+RS-200
बाणगंगा से भवन सांझीछत होते हुए RS-550 RS-1100+RS-200
बाणगंगा से भवन हिमकोटि  होते हुए RS-450 NA
चरणपादुका से अधकुवारी RS-150 RS-300+RS-100
चरणपादुका से सांझीछत RS-350 RS-700+RS-200
चरणपादुका से सांझीछत होते हुए भवन तक RS-450 RS-900+RS-200
चरणपादुका से हिमकोटि से होते हुए भवन तक RS-350 NA
अधकुवारी से सांझीछत RS-200 RS-400+RS-100
अधकुवारी से सांझीछटो होते हुए भवन RS-300 RS-600+RS-100
अधकुवारी से हिमकोटि से होते हुए भवन RS-200 NA
सांझीछत से भवन RS-200 RS-350+RS-50
भवन से भैरों RS-200 RS-350+RS-50
भवन से सांझीछत RS-350 RS-600+RS-100
भवन से अर्धकुंवारी वाया भैरों RS-500 RS-1000+RS-200
भवन से चरणपादुका वाया भैरों RS-700 RS-1300+RS-200
भवन से बाणगंगा वाया भैरों RS-800 RS-1500+RS-200
भवन से कटरा (चेतक भवन) वाया भैरों RS-850 RS-1600+RS-200
भैरों से सांझीछत RS-150 RS-250+RS-100
भैरों से अधकुवारी RS-350 RS-650+RS-200
भैरों से चरणपादुका RS-450 RS-950+RS-200
भैरों से बाणगंगा RS-600 RS-1150+RS-200
भैरों से कटरा (चेतक भवन) RS-650 RS-1250+RS-200

यदि आप 12 घंटे की कठिन चढ़ाई नहीं करना चाहते हैं, तो आप हेलीकॉप्टर से भी सीधे मुख्य भवन पहुंच सकते हैं. हेलीकॉप्टर से आप कटरा से सांझीछत पहुंचेंगे. जो भवन का नजदीक हेलीपैड है.

सांझीछत कटरा से 9.5 किमी दूर है, जो 6080 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यह आपको सिर्फ 5 मिनट में आपकी मंजिल तक पहुंचा देगा. फिर सांझीछत से 2.5 किमी की यात्रा के बाद आप सीधे भवन पहुंचेंगे. एक तरफ के लिए हेलीकॉप्टर का किराया 1800 रुपये प्रति व्यक्ति है. आप अपना स्लॉट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.

वैष्णो देवी मंदिर कैसे पहुंचे? || How to reach Vaishno Devi Temple?

नजदीकी बस स्टॉप: कटरा वैष्णो देवी मंदिर का नजदीक बस स्टॉप है. यह सिर्फ 1.7 किमी की दूरी पर है.
नजदीक रेलवे स्टेशन: श्री माता वैष्णो देवी कटरा वैष्णो देवी मंदिर का निकटतम रेलवे स्टेशन है। यह सिर्फ 18.3 किमी की दूरी पर है.
नजदीक हवाई अड्डा: जम्मू हवाई अड्डा वैष्णो देवी मंदिर का नजदीक हवाई अड्डा है. यह सिर्फ 50 किमी की दूरी पर है.
अगर आप दिल्ली से वैष्णो देवी मंदिर आना चाहते हैं, तो आप दिल्ली के कश्मीरी गेट से बस के जरिए सीधे कटरा बस स्टैंड पहुंच सकते हैं.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!