Travel Tips and Tricks

Andaman and Nicobar Islands Rules : अंडमान में न लें आदिवासियों की फोटो, हो सकती है जेल

Andaman and Nicobar Islands Rules | Rules of Island | द्वीपों  (Island) की सैर करना किसे पसंद नहीं है. या फिर यूं कहें, घूमने के लिए सबसे पहले हमारे और आपके दिमाग में देश के कई द्वीप आते हैं, जहां हम सैर सपाटे और ट्रिप (Trip) पर जाने का प्लान करते हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह ( Andaman and Nicobar Islands ) भारत के प्रमुख द्वीप हैं. इसी तरह सभी द्वीप पर बनाए गए ‘पर्यटक सूचना केंद्र’ बहुत सहायक होते हैं. यदि आप किसी Island पर हैं या फिर भविष्य में जाने का प्लान कर रहे हैं तो किसी भी यात्रा सहायता के लिए ‘पर्यटक सूचना केंद्र’ से संपर्क कर सकते हैं. लेकिन यहां जाने से पहले ( Andaman and Nicobar Islands Rules ) कुछ नियम भी जान लें.

पढ़ें : Gurugram के आस-पास है 6 बेस्ट Lake, जहां आप दोस्तों के साथ मना सकते हैं पिकनिक

अंडमान एंड निकोबार द्वीप के नियम ( Andaman and Nicobar Islands Rules )

वाहन (Driving) चलाते समय यातायात नियमों  का पालन करें और बाएं तरफ चले.

कानूनी दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, पासपोर्ट आदि ले जाना न भूले.

2 व्हीलर मोटर वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहने. यदि कोई बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाता पकड़ा जाता है, तो उसे जुर्माना भरना होगा.

समुद्र में प्रवेश करने से पहले लाइफगार्ड से सलाह लें.

केवल सुरक्षित क्षेत्रों में ही तैराकी करें.

द्वीप पर जाने से पहले उस द्वीप से जुड़ी चीजे जान लें. ताकि आप द्वीप का पूरा आनंद उठा सके और आपको तकलीफ भी न हो.

द्वीपों पर गंदगी न फैलाए. कूड़ा-कचरा को डस्टबिन में फेंके. Island समूह को कूड़े मुक्त रखने में मदद करें.

अंडमान द्वीप में यात्रा करते समय पासपोर्ट, परमिट और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपने साथ रखें. उन्हें होटल या रिसॉर्ट में छोड़ना उचित नहीं है.

राष्ट्रीय उद्यानों में जाने के लिए आवश्यक परमिट प्राप्त करें. क्योंकि वे केवल परमिशन के साथ ही देखे जा सकते हैं. बाकि अन्य स्थानों का स्वतंत्र रूप से दौरा किया जा सकता है.

जनजातियों की गोपनीयता के प्रति संवेदनशील रहें. यदि आप बातचीत की कोशिश करते हैं तो कानून ( Rules of Island )द्वारा दंडनीय है.

किसी भी जगह की तस्वीर लेने से पहले परमिट प्राप्त करें. इसके बाद ही तस्वीर लें.

सुरक्षित ड्राइविंग के लिए PADI, CMAS, NAUI, BSAC or SSI जैसे अंतरराष्ट्रीय पेशेवर संगठनों की सेवा लें.

स्नोर्कलिंग या स्कूबा डाइविंग करते समय ( Rules of Island ) अनुमति प्राप्त क्षेत्रों के भीतर रहने का ख्याल रखें. आपको ध्यान रखना चाहिए कि चट्टान पर खड़े न हों. ऐसा करने से नुकसान हो सकता है.

विदेशी नागरिकों को हर समय अपने प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट को अपने पास रखना चाहिए. जब भी हैवलॉक या नील जैसे अन्य Island का दौरा कर रहे हैं, तो आगमन पर, जेटी पुलिस अधिकारी विदेशी आगंतुकों के प्रतिबंधित क्षेत्र के परमिट की जांच करेंगे और उसके बाद ही उन्हें नौका से जाने और द्वीपों में प्रवेश करने की अनुमति देंगे.

क्या न करें ( Don’t do this in Andaman and Nicobar Island )

सार्वजनिक क्षेत्रों में धूम्रपान न करें.

प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग न करें.

अंडमान Island समूह में प्लास्टिक कैरी बैग पर प्रतिबंध है.

यदि कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक कैरी-बैग के साथ पकड़ा जाता है, तो उसपर जुर्माना लगाया जा सकता है. जुर्माने के तौर पर 1 लाख रुपये या छह महीने की कैद दोनों हो सकती है.

जमीन और समुद्र दोनों में किसी भी तरह के पक्षियों और जानवरों का शिकार न करें.

बिना विशेष पास के निकोबार द्वीप समूह या किसी अन्य आदिवासी रिजर्व की यात्रा न करें. बिना अनुमति के आदिवासी लोगों के साथ घुलने-मिलने की कोशिश न करें कड़ी सजा हो सकती है.

रातभर समुद्र तट या वन क्षेत्रों पर रहना सख्त मना है. सूरज डूबने के बाद अपने होटल में वापस चले जाएं.

समुद्र तटों या जंगलों में अलाव जलाना मना है. द्वीपों पर शिविर लगाना एक दंडनीय अपराध है.

समुद्र या समुद्र तट पर मिलने वाला कोई भी सामान साथ ले जाना मना है. साथ ही छूना भी मना है.

अंडमान की आदिवासी जनजातियों की वीडियो या तस्वीरें न लें. यह एक अपराध माना जाता है और इसके लिए सजा का प्रवाधान है.

नशे में होने पर तैरने से बचे. इसके आलावा मानसून के दौरान भी तैराकी से बचें. दोनों सुरक्षित नहीं है.

सभी अंडमान समुद्र तटों और सार्वजनिक स्थानों पर बिना कपड़ों के नहीं रह सकते हैं.

Island पर अपने परमिट के समय से अधिक न रहें.

इन तमाम जानकारियों के साथ अंडमान समुद्र तटों का आप लुत्फ उठा सकते हैं. इन नियमों को ध्यान में रखकर किसी भी तरह की आने वाली परेशानी से बच सकते हैं.

पढ़ें : Delhi के आस-पास Destination wedding के लिए ये 6 जगहें हैं Best Option

दोस्तों, आप भी Travel Junoon के संग जुड़ सकते हैं और अपने लेख हजारों लोगों तक अपनी तस्वीर के साथ पहुंचा सकते हैं. आप अपना लिखा कोई भी Travel Blog, Travel Story हमें भेजें – GoTravelJunoon@gmail.com पर. हम उसे आपकी तस्वीर के साथ वेबसाइट पर अपलोड करेंगे ।

Sonal Singh

मीलों का सफर तय किया है, अब आपकी बारी और हमारी कहानी with Travel Junoon

error: Content is protected !!