Travel Tips and Tricks

Darr Se Kyun Kampte Hain Hath Pair : डर से क्यों कांपते हैं हाथ पैर?

Darr se kyun kampte hain hath pair  : दोस्तों ऐसा कई लोगों के साथ होता होगा कि लड़ाई-झगड़े के दौरान हाथ पैर कांपने लगते हैं, यदि आप घर में या बाहर किसी के साथ झगड़ा करते हैं, तेज आवाज में बात करते हैं, आपको गुस्सा आता है तो आपके हाथ पैर कांपने लगते हैं. कही बार ऐसा भी होता कोई व्यक्ति बाहर या घर में झगड़ा देख ले तो उसके हाथ पैर और शरीर कांपने लगते हैं. दोस्तों डर सबको लगता है किसी को कम किसी को ज्यादा. कई लोग लड़ाई झगड़े को बहुत ज्यादा सिरियस ले लेता हैं तो ऐसे लोगों में हाथ पैर कांपने की समस्या देखने को मिलती है. लड़ाई झगड़ा करने पर या देखने पर, गुस्सा आने पर या तेज बोलने पर, हाथ पैर कांपने की प्रॉब्लम उन लोगों के साथ ज्यादा देखने को मिलती है, जिन्हें ज्यादा गुस्सा या मानसिक रूप से परेशान रहते हैं. या उन लोगों के साथ भी ये परेशानी रहती है जो लोग दूसरों की बातों को दिल पर लगा लेते हैं. यह लोग अधिक सेंसटिव होते हैं. आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो कैसे पा सकते हैं निजात, साथ ही ये भी जानेंगे कि आखिर डर की वजह से हाथ पैर कांपते क्यों हैं.

लहसुन || Garlic

अगर आप हाथ पैर कांपने की  ये समस्या है तो आपको इससे छुटकारा आराम से मिल जाएगा. आपको लहसुन के रस में वायविडंग को पकाकर खाने से एवं लहसुन से प्राप्त तेल की मालिश करने से अंगुलियों का कम्पन ठीक हो जाता है.  ऐसा करने से आपको इससे आराम मिल जाएगा

महानींबू || great lemon

ये समस्या कोई गंभीर समस्या नहीं है. इसके लिए आपको बाहर से दवा लाने की आवश्यकता नहीं है. आपको बता दें कि लगभग 10 से 20 मिलीलीटर महानींबू के पत्तों का रस सुबह-शाम सेवन करते रहने से अंगुलियों का कांपना ठीक हो जाता हैं. इसका सेवन करें और अपनी इस समस्या से छुटकारा पाएं.

सोंठ || dry ginger

इस समस्या से छुटकारा पाना बहुत जरूरी है इससे आपको हाथों में अजीब सी उलढन होती है. इसका लिए आपको सोठ का प्रयोग करना चाहिए. महारास्नादि में सोंठ का चूर्ण मिलाकर सुबह-शाम पीने और प्रतिदिन रात को 2 चम्मच एरण्ड तेल को दूध में मिलाकर सोने से पहले सेवन करने से अंगुलियों का कांपना की शिकायत दूर हो जाती है. और आपको पूरी तरह से आराम मिल जाएगा.

दूध || Milk

दूध का सेवन वैसे तो कई मामलों में फायदेमंद है पर अगर आप इसका सेवन लहसुन के साथ करेंगं तो आपको इस बीमारी से फयदा होगा. चार कली लहसुन को दूध में अच्छी तरह से उबाल लें, फिर इसमें 2 चम्मच एरण्ड का तेल मिलाकर प्रतिदिन सोने से पहले सेवन करने से अंगुलियों का कम्पन कम हो जाता है.

गाय का घी || Cow ghee

आपको बता दें कि इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको गाय के घी का सेवन करना चाहिए। गाय का घी और गाय का चार गुना दूध लेकर उबाले फिर उसमें मिश्री मिलाकर 3 से 6 ग्राम असगन्ध नागौरी के चूर्ण के साथ सुबह-शाम पीने से अंगुलियों का कांपना दूर हो जाता है।

जटामांसी || Spikenard

इसके लिए आपको की तरह के दवाओं का सेवन करने की जरूरत नहीं है। आपको लगभग 1 ग्राम का चौथा भाग से लगभग आधा ग्राम जटामांसी को फेंटकर प्रतिदिन दो से तीन बार सेवन करने से लाभ मिलता है। इसके प्रयोग से आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाता है.

कुचला || crushed

आपको बता दें कि इसके सेवन के करने से आपकी काफी समस्या खत्म हो जाती है. इसको लगभग 1 ग्राम का चौथा भाग शुद्ध कुचले का चूर्ण सुबह-शाम सेवन करने से शरीर का कांपना दूर हो जाता है। रोगी को काफी राहत महसूस होती है. ये बहुत फायदेमंद है.

असगंधनागौरी || Asgandhanagauri

अगर आपको इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल रहा है तो आपको इससे आराम मिलेगा। लगभग 3 से 6 ग्राम असगंध नागौरी को गाय के घी और उसका चार गुना दूध में उबालकर मिश्री मिलाकर प्रतिदिन पीने से अंगुलियों का कांपना दूर हो जाता हैं. इससे आपका रोग पूरी तरह से ठीक हो जाता है.

तिल || mole

आपको बता दें कि तिल के सेवन से आपको आराम मिल जाएगी। तिल के तेल में अफीम और आक के पत्ते मिलाकर गरम करके लेप करने से हाथ-पैरों की अंगुलियों की कम्पन दूर हो जाती है। ये एक असरदार औषधि है.

आशाकन्द || hopeful

अगर आपके उंगलियों में कंपन्न होता है तो आपको आशाकन्द का सेवन करना चाहिए. इससे आपकी समस्या खत्म हो जाएगी. आपको करना ये है कि 2 आशाकन्द को चर्ण की तरह पीस लेना और उसको दूध के साथ लेना.

Travel Junoon के Telegram Channel से जुड़ें: https://t.me/traveljunoon

 

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!