Teerth YatraTravel Tips and Tricks

Datia Railway Station : दतिया रेलवे स्टेशन (DAA), इतिहास, सुविधाएं और प्रमुख ट्रेनें

Datia Railway Station : दतिया (मध्य प्रदेश). दतिया रेलवे स्टेशन, दतिया ज़िले का प्रमुख रेल केंद्र है. इसका स्टेशन कोड DAA है और यह ग्वालियर–झांसी मुख्य रेलखंड पर स्थित है. स्टेशन से पैसेंजर, MEMU, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट श्रेणी की ट्रेनें रुकती हैं. यात्रियों के लिए यहां पेयजल, प्रतीक्षालय जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

दतिया स्टेशन का इतिहास || History of Datia Station

औपनिवेशिक दौर: दतिया स्टेशन दिल्ली–चेन्नई ऐतिहासिक मेन लाइन के हिस्से ग्वालियर–झांसी सेक्शन पर विकसित हुआ. 19वीं–20वीं सदी में ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे (GIPR) और इंडियन मिडलैंड रेलवे ने मध्य भारत को उत्तर-दक्षिण से जोड़ने के लिए इस मार्ग का विस्तार किया.

रियासत काल का महत्व: ब्रिटिश राज में दतिया एक रियासती राज्य था. रेलवे के आगमन से अनाज और कपास व्यापार को गति मिली—जो आज भी स्थानीय अर्थव्यवस्था के प्रमुख आधार हैं.

वर्तमान प्रशासन: स्टेशन का संचालन उत्तर मध्य रेलवे (NCR) के झांसी मंडल द्वारा किया जाता है.

आधुनिक विकास और आधारभूत संरचना

अमृत भारत स्टेशन योजना: दतिया स्टेशन को पुनर्विकास के लिए चुना गया है, जिससे यात्री सुविधाओं और सौंदर्यीकरण में सुधार होगा.

प्लेटफॉर्म व संचालन: स्टेशन पर 5 प्लेटफॉर्म हैं और विभिन्न श्रेणी की ट्रेनें संचालित होती हैं.

रणनीतिक विस्तार: दिसंबर 2024 में झांसी–दतिया सेक्शन पर यार्ड रीमॉडलिंग और थर्ड लाइन कनेक्टिविटी के कार्य हुए, जिससे क्षेत्रीय रेल क्षमता बढ़ी.

दतिया में रुकने वाली प्रमुख ट्रेनें || Major trains that stop at Datia

मालवा एक्सप्रेस

हज़रत निज़ामुद्दीन–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस

रायगढ़–हज़रत निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस

मुंबई CST–अमृतसर एक्सप्रेस

जबलपुर–हज़रत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस

महाकोशल एक्सप्रेस

दक्षिण एक्सप्रेस

झांसी–बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस

कलिंग उत्कल एक्सप्रेस

बुंदेलखंड एक्सप्रेस

हिराकुंड एक्सप्रेस

चंबल एक्सप्रेस / हावड़ा–मथुरा चंबल एक्सप्रेस

पंजाब मेल

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

बरौनी–ग्वालियर मेल

ताज एक्सप्रेस

खजुराहो–उदयपुर सिटी एक्सप्रेस

झेलम एक्सप्रेस

दतिया स्टेशन: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs) || Datia Station: Frequently Asked Questions (FAQs)

Q. दतिया स्टेशन से कितनी ट्रेनें गुजरती हैं?

A. लगभग 192 ट्रेनें दतिया स्टेशन से होकर गुजरती हैं.

Q. दतिया रेलवे स्टेशन का सही कोड क्या है?

A. स्टेशन कोड DAA है.

Q. दतिया स्टेशन किस रेलवे ज़ोन में आता है?

A. उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway).

Q. दतिया स्टेशन पर कितने प्लेटफॉर्म हैं?

A. स्टेशन पर 5 प्लेटफॉर्म हैं.

Q. पहली ट्रेन कब आती है?

A. रायगढ़–हज़रत निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रात 00:03 बजे.

Q. आख़िरी ट्रेन कब रवाना होती है?

A. भुसावल–हज़रत निज़ामुद्दीन गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस रात 23:56 बजे.

अगर चाहें तो मैं स्टेशन पुनर्विकास की डिटेल्स, ट्रेन टाइम-टेबल, या दतिया/सोनागिरि के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी जानकारी दे सकता/सकती हूँ.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!