karwachauth vrat: booking for homes avoiding market for mehndi
karwachauth Vrat : कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद महिलाओं में 4 नवंबर को आने वाले करवाचौथ के व्रत को लेकर काफी उत्साह है. बाजारों में और ब्यूटी पार्लरों में अभी से महिलाओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. सदर बाजार में मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है. मेहंदी लगाने वालों का कहना है कि दुकान पर मेहंदी लगवाने पर 100 से लेकर 500 रुपये चार्ज होता है.जबकि घर पर बुकिंग कराने पर 500 से 1000 रुपये है.
karwachauth Vrat–करवाचौथ को लेकर बाजार में दुकानें सज गई है. इस समय दुकानों पर डिजाइनर थाली, छन्नी और लोटा आदि आकर्षक पोटली देखी जा रही है. इसके अलावा फूलों से बना गले का हार, ईयर रिंग, टीका, हथफूल और बालों को सजाने के लिए खास एक लड़ी दुकानों पर लटकती दिखी. करवाचौथ तीन दिन बाकी है. जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है.
Karwachauth Vrat : पत्नी को दें ये गिफ्ट, खुश हो जाएंगी आपकी श्रीमती जी
वहीं मेकअप आर्टिस्ट, सैलून वालों व ब्यूटी पार्लरों ने भी इस त्योहार को भुनाने के लिए खास प्रबंध किए हुए हैं. ब्यूटी पार्लर वाले महिलाओं के लिए पैकेज सिस्टम लेकर आए हैं. कई महिलाएं संक्रमण के डर से पार्लर जाने से परहेज कर रही हैं. ऐसे में पार्लर वाले उन्हें घर में ही मेकअप करने के आफर दे रहे हैं. कई महिलाओं ने मेकअप आर्टिस्ट से एडवांस में बुकिंग करवा ली है.
करवाचौथ को लेकर ग्राहकों के लिए खास 1500 रुपये के मेकअप पैकेज में थ्रेडिंग, अपर लिप्स, फेशियल, हेयर कट, ब्लीच, फुल आर्म वैक्स, हेड मसाज एवं हैंडवाश व अन्य है. कुछ सैलून वाले अपने स्पेशल पैकेज में मेहंदी साथ में मुफ्त दे रहे हैं. ब्यूटी पार्लर की संचालिक योगिता कटारिया ने कहा कि महिलाओं का मेकअप करते समय पूरा स्टाफ कोरोना नियमों का पालन करता है. करवाचौथ पर वो महिलाओं के लिए स्पेशल पैकेज लाई हैं. जो पैकेज पहले 2500 का था अब वो केवल 1800 में उपलब्ध है. डोर टू डोर सर्विस भी दिए जा रहे हैं.
करवा चौथ व्रत में शिव परिवार की पूजा का विशेष महत्व है. करवा चौथ पर चंद्रमा की विशेष पूजा की जाती है. इस व्रत में नियमों का विशेष महत्व माना गया है इसलिए करवा चौथ के व्रत में नियमों का पालन करना चाहिए तभी इस व्रत का पुण्य प्राप्त होता है.
करवा चौथ के व्रत में सरगी खाने की परंपरा है. सरगी करवा चौथ के व्रत में सुबह दी जाती है. सारगी का करवा चौथ के व्रत में विशेष महत्व माना गया है.
करवा चौथ के दिन सुहागिन स्त्रियों को सोलह श्रृंगार करना चाहिए. सुंदर और स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए और हाथों में मेहंदी सजानी चाहिए.
करवा चौथ का व्रत चंद्र दर्शन यानि चांद देखने के बाद ही खोलना चाहिए. चंद्र दर्शन के बाद पति के हाथों जल ग्रहण करने के बाद ही इस व्रत का पारण करना चाहिए. करवा चौथ के व्रत में मिट्टी के करवे की पूजा की जाती है. इसके अलावा करवा चौथ कथा सुननी चाहिए.
4 नवंबर 2020 को बुधवार की शाम 05 बजकर 34 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त बना हुआ है. इस दिन चंद्रोदय शाम 7 बजकर 57 मिनट पर होगा.
देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में देवी के 5 ऐतिहासिक मंदिर हैं.… Read More
Kalp Kedar : कल्प केदार उत्तराखंड राज्य में स्थित एक रहस्यमय और अलौकिक तीर्थस्थल है,… Read More
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले का धराली गांव एक बार फिर प्राकृतिक आपदा का शिकार हुआ… Read More
Chhatarpur Mandir जिसे छतरपुर मंदिर कहा जाता है, दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध और भव्य मंदिरों… Read More
Partywear dresses for women के लिए एक complete guide – जानें कौन-से आउटफिट्स पहनें शादी,… Read More
दोस्तों सुहागरात न सिर्फ रिश्ते की नई शुरुआत होती है बल्कि ये पति और पत्नी… Read More