Teerth YatraTravel Blog

Sheohar Tourist Places : शिवहर में घूमने की ये जगह है बहुत फेमस

Sheohar Tourist Places : शिवहर बिहार का सबसे छोटा जिला है, लेकिन इसका धार्मिक महत्‍व बहुत बड़ा है. यहां के कई धर्म स्थलों की प्राचीनता रामायण और महाभारत काल तक मानी जाती है. यह भी जान लीजिए कि शिवहर में हवनकुंड से द्रोपदी उत्‍पन्‍न हुई थीं. यहीं भगवान राम ने परशुराम के साथ पूजा की थी. जिले में पुरनहिया प्रखंड के अशोगी गांव स्थित बौद्धि माई स्थान, देकुली धाम स्थित बाबा भुवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर, राज दरबार, रामजानकी मंदिर छतौनी को पर्यटन का केंद्र बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे शिवहर में घूमने की जगहों के बारे में…

देकुली शिव मंदिर || Dekuli Shiva Temple

बाबा भवनेश्वर नाथ मंदिर जिले का सबसे पुराना धार्मिक केंद्र है. यह मंदिर धार्मिक और ऐतिहासिक दोनों ही दृष्टि से महत्वपूर्ण है. माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण द्वापर युग में हुआ था. इस मंदिर को बनाने में उसी पत्थर को तराश कर इस्तेमाल किया गया है. 1956 के ब्रिटिश गजट के अनुसार यह मंदिर नेपाल के पशुपतिनाथ और भारत के हरिहर क्षेत्र के बीच स्थित था. कलकत्ता हाई कोर्ट के एक फैसले में इस मंदिर को बेहद पुराना माना गया है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह मंदिर ईस्ट इंडिया कंपनी की उद्घोषणा रसीद पर भी लिस्टिड था. मंदिर के पश्चिमी भाग में एक तालाब पाया जा सकता है. छतौनी गांव के मूल निवासी संत प्रेम भिक्षु ने 1962 में उत्खनन कराया था.

शिवहर में घूमने का सबसे अच्छा समय || Best time to visit Sheohar

यात्रा के लिए सभी मौसम अच्छे हैं.

शिवहर कैसे पहुंचे || How to reach Sheohar

हवाईजहाज से कैसे पहुंचे ||  How to reach Sheohar by Air

शिवहर तक किसी भी दिशा से हवाई मार्ग उपलब्ध नहीं है.

ट्रेन से कैसे पहुंचे || How to reach Sheohar by Train

शिवहर तक किसी भी तरह से ट्रेन द्वारा पहुंचा नहीं जा सकता है.

सड़क से कैसे पहुंचे || How to reach Sheohar by Road

मुजफ्फरपुर जिले से शिवहर तक 55 किलोमीटर का बस मार्ग है.

उनका बस रूट सीतामढी जिला शिवहर से है और दूरी 25 किलोमीटर है.

उनका बस मार्ग पूर्वी चंपारण जिला शिवहर से है और दूरी 61 किलोमीटर है.

 

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!