Teerth YatraTravel News

Char Dham Yatra Relaxation: चारधाम यात्रा के लिए अब पहले से नहीं कराना पड़ेगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Char Dham Yatra Relaxation- चारधाम यात्रा पर आने वाले भक्तों की संख्या में अचानक कमी आने लगी जिसके कारण चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन में ढिलाई दे दी गई है. अगर किसी व्यक्ति का अचानक से चारधाम यात्रा पर जाने का प्लान बन गया और वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किसी कारण वश नहीं करा पाया तो भी आसानी से यात्रा पर जा सकता है, वह वहां जाकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन आसानी  करा सकता है. इस बात की जानकारी बदरी केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कुछ दिन पहले दी है.

उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों की संख्या को कंट्रोल करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई थी, लेकिन बदलते मौसम और स्कूलों की छुट्टियां खत्म होने के कारण अब तीर्थयात्रियों की संख्या धीरे- धीरे कमी आ रही है. मई के मुकाबले अब करीब 50 फीसदी ही यात्री आ रहे हैं. ऋषिकेश में रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सात हजार तीर्थ यात्रियों के स्लॉट पर मात्र तीन हजार यात्रियों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है.

Char Dham Yatra: उत्तराखंड में कैसे करें चार धाम यात्रा, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

 चारधाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

2013 में आई केदार आपदा के बाद से चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (char dham yatra package) मैनडेटरी किया गया है. कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) की वेबसाइट gmvnonline.com पर क्लिक करने पर होम पेज ओपन होगा. ऊपर चारधाम ऑफिशियल यात्रा रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें. जिसके बाद नया इंटरफेस खुलेगा. जिस पर राइट साइड में एक विंडो ओपन होगा. पहला ऑप्शन चारधाम टूर पैकेज होगा और दूसरा दूसरा चारधाम रजिस्ट्रेशन का. रजिस्ट्रेशन वाले आप्शन पर क्लिक करने पर नया इंटरफेश खुलेगा. जिसमें, राष्ट्रीयता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी इंटर कर सबमिट करने पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. जिसके बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

Char Dham जाएं तो Kedarnath Dham के आसपास यहां जरूर जाएं, ये है Full Travel Guide

हेलीकॉप्टर सर्विस ऐसे करें बुक

केदारनाथ धाम (Kedarnath) के लिए हेलीकॉप्टर (heli service for kedarnath) की बुकिंग भी कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) की वेबसाइट gmvnonline.com से ही की जा रही है. केदारनाथ के लिए हेली सेवा गुप्तकाशी, फाटा और सेर्सी से है. गुप्तकाशी से आने जाने जाने का किराया जहां 7750 रुपए, फाटा से 4720 और सेर्सी से 4680 रुपए है. इसमें आने और जाने, दोनों तरफ का किराया शामिल है.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!