जल्द ही शुरू होगी देहरादून से मसूरी, हल्द्वानी से हरिद्वार के बीच Heli service
Heli service – देहरादून से मसूरी और हल्द्वानी से हरिद्वार के बीच हेली सेवा ( Heli service ) शुरू करने की तैयारी अब तेज हो गई है. इन दोनों रूट के लिए केंद्र सरकार ने भी अपनी मंजूरी दे चुकी है. इस योजना का नाम उड़ान योजना है. प्रदेश में उड़ान योजना के तहत एक दर्जन शहरों के बीच हेली सेवाएं ( Heli service ) प्रस्तावित की गई है. पहले चरण में देहरादून, चिन्यालीसौड़, श्रीनगर और गौचर को हेली सेवा से जोड़ा जा चुका है. अब सरकार दूसरे शहरों में भी हेली सेवा ( Heli service ) शुरू करने की तैयारी कर रही है. इसमें मसूरी, हरिद्वार और हल्द्वानी शहर शामिल है.
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (उकाडा) के सीईओ आशीष चौहान के मुताबिक मसूरी और हरिद्वार में हेलीपैड में कुछ दिक्कत आ रही थी, जो अब दूर कर दी गई है. इसलिए अक्टूबर से देहरादून से मसूरी के बीच हेली सेवा ( Heli service ) शुरू होने की उम्मीद है. पर्यटकों के दबाव को देखते हुए, यह सेवा काफी लोकप्रिय हो सकती है. इसी तरह गढ़वाल और कुमाऊं मंडल को भी हेली सेवा से जोड़ने के लिए हरिद्वार और हल्द्वानी के बीच हेली सेवा ( Heli service ) की तैयारी की जा रही है
आशीष चौहान की माने तो दोनों जगह के लिए ऑपरेटर का चयन पहले से ही किया जा चुका है, किराया भी पहले से ही तय है. चौहान के मुताबिक देहरादून-पिथौरागढ़ हवाई सेवा को भी फिर से शुरू किए जाने के प्रयास चल रहे हैं, ऑपरेटर ने विमान में तकनीकी खराबी की वजह से फिलहाल इस सेवा को स्थगित किया हुआ है.