ऋिषेकेश एक आध्यात्मिक नगरी है. यहां आश्रम, आरतियां, मां गंगा का स्वरूप तो है ही लेकिन साथ में एडवेंचर टूरिज्म का भी ये एक बेहतरीन स्पॉट हैं.
ऋिषेकेश एक आध्यात्मिक नगरी है. यहां आश्रम, आरतियां, मां गंगा का स्वरूप तो है ही लेकिन साथ में एडवेंचर टूरिज्म का भी ये एक बेहतरीन स्पॉट हैं. ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, ट्रेकिंग के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट हर साल पहुंचते हैं. एडवेंचर टूरिज्म की इसी कड़ी में एक नाम है कैंपिंग का. अगर आप ऋषिकेश में कैंपिंग करना चाहते हैं तो ट्रैवल जुनून आपके लिए बेस्ट पैकेज लेकर आया है.
ये कैंपिंग किसी तरह के आम टैंट्स से अलग है. हम आपको लेकर जाएंगे एक लग्जरी कैंप में जहां आपकी हर सहूलियत का पूरा ख्याल रखा जाएगा. इस कैंप में आपको 3 टाइम का मील दिया जाएगा जिसमें ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल रहेगा. नॉन वेज के शौकीन लोगों के लिए डिनर में वेज के साथ साथ नॉन वेज खाने का भी इंतजाम रहेगा.
ये कैंप रिवर साइड होगा. और इसमें आपको इनसाइड और आउटसाइड गेम्स तो मिलेंगे ही साथ में मिले BORNFIRE. इसके साथ साथ लाइट म्यूजिक आपकी यात्रा को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. 5 साल तक के बच्चे इस यात्रा में कॉम्प्लिमेंट्री होंगे. अगर आप इस कैंपिंग पर जाना चाहते हैं तो आपको एक रात स्टे के 1500 रुपये खर्च करने होंगे.
इसके अलावा अगर आप रिवर राफ्टिंग के लिए इंटरेस्टेड हैं और साथ में क्लिफ जंपिंग का भी आनंद लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1 हजार रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे. ये एक शानदार ट्रिप होगी. और हम आपके लिए यादगार बनाने में इसे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. तो निकल चलिए अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ, वीकेंड का इंजॉय करने के लिए ट्रैवल जुनून के साथ
Delhi University U special bus Service : दिल्ली सरकार ने 28 अगस्त 2025 को से… Read More
Vaishno Devi landslide : जम्मू और कश्मीर (J&K) के रियासी जिले में श्री माता वैष्णो… Read More
श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा मार्ग पर अर्धकुवारी में हुए भयंकर लैंडस्लाइड के कारण… Read More
Delhi Metro Fare Hike 2025: दिल्ली मेट्रो ने एक बार फिर से किराया बढ़ा दिया… Read More
भारत की राजधानी दिल्ली केवल राजनीति और आधुनिकता के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी ऐतिहासिक… Read More