ऋिषेकेश एक आध्यात्मिक नगरी है. यहां आश्रम, आरतियां, मां गंगा का स्वरूप तो है ही लेकिन साथ में एडवेंचर टूरिज्म का भी ये एक बेहतरीन स्पॉट हैं.
ऋिषेकेश एक आध्यात्मिक नगरी है. यहां आश्रम, आरतियां, मां गंगा का स्वरूप तो है ही लेकिन साथ में एडवेंचर टूरिज्म का भी ये एक बेहतरीन स्पॉट हैं. ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, ट्रेकिंग के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट हर साल पहुंचते हैं. एडवेंचर टूरिज्म की इसी कड़ी में एक नाम है कैंपिंग का. अगर आप ऋषिकेश में कैंपिंग करना चाहते हैं तो ट्रैवल जुनून आपके लिए बेस्ट पैकेज लेकर आया है.
ये कैंपिंग किसी तरह के आम टैंट्स से अलग है. हम आपको लेकर जाएंगे एक लग्जरी कैंप में जहां आपकी हर सहूलियत का पूरा ख्याल रखा जाएगा. इस कैंप में आपको 3 टाइम का मील दिया जाएगा जिसमें ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल रहेगा. नॉन वेज के शौकीन लोगों के लिए डिनर में वेज के साथ साथ नॉन वेज खाने का भी इंतजाम रहेगा.
ये कैंप रिवर साइड होगा. और इसमें आपको इनसाइड और आउटसाइड गेम्स तो मिलेंगे ही साथ में मिले BORNFIRE. इसके साथ साथ लाइट म्यूजिक आपकी यात्रा को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. 5 साल तक के बच्चे इस यात्रा में कॉम्प्लिमेंट्री होंगे. अगर आप इस कैंपिंग पर जाना चाहते हैं तो आपको एक रात स्टे के 1500 रुपये खर्च करने होंगे.
इसके अलावा अगर आप रिवर राफ्टिंग के लिए इंटरेस्टेड हैं और साथ में क्लिफ जंपिंग का भी आनंद लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1 हजार रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे. ये एक शानदार ट्रिप होगी. और हम आपके लिए यादगार बनाने में इसे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. तो निकल चलिए अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ, वीकेंड का इंजॉय करने के लिए ट्रैवल जुनून के साथ
Iran Travel Blog : ईरान, जिसे पहले फारस (Persia) के नाम से जाना जाता था,… Read More
Pahalgam Travel Guide : भारत के जम्मू-कश्मीर में स्थित पहलगाम (Pahalgam) उन चंद जगहों में… Read More
Haifa Travel blog: इजरायल और ईरान युद्ध में जिस एक शहर की चर्चा सबसे ज्यादा… Read More
Jagannath Puri Temple, ओडिशा का एक ऐसा धार्मिक स्थल है जो न केवल आस्था बल्कि… Read More
उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल केदारनाथ तक पहुँचने के लिए हर साल हजारों श्रद्धालु Helicopter Services… Read More
Air travel को भले ही आज सबसे सुरक्षित transport modes में गिना जाता है, लेकिन… Read More