Teerth YatraTravel Tips and Tricks

Cheapest Dharamshala in Haridwar : हरिद्वार की सबसे सस्ती 25 धर्मशालाओं की जानकारी

श्रद्धालुओं, आप सभी का स्वागत है ट्रैवल जुनून में. आज हम आपके लिए लाए हैं हरिद्वार में ठहरने के लिए सस्ती धर्मशालाओं की जानकारी. मित्रों, हर दिन हजारों श्रद्धालु हरिद्वार की पावन नगरी आते हैं. कुछ ऐसे होते हैं जो महंगे होटल्स में रहने का ऑप्शन चुनते हैं लेकिन कई ऐसे होते हैं जो स्टेशन पर, बस अड्डे पर या उतरने के बाद ठहरने का सस्ता विकल्प भी तलाशते हैं. आपकी यात्रा बजट फ्रेंडली हो, इसलिए हम आपके लिए हरिद्वार में स्थित 25 धर्मशालाओं की जानकारी लेकर आए हैं. ये धर्मशालाएं दो सौ साल तक पुरानी हैं, ऐसे में ये किसी हैरिटेज से कम भी नहीं हैं.

ध्यान रहे कि धर्मशालाओं में check in और check out का टाइम एक ही रहता है, जैसे सुबह 11बजे एंट्री और 10 बजे check out. यहां के गेट सर्दियों में 9 बजे और गर्मियों में 10 बजे बंद हो जाते हैं. इनमें से कई के अंदर कैंटीन की सुविधा भी है, जहां आपको अच्छा भोजन भी मिलता है. हालांकि उसका शुल्क अलग से होता है. हमने जिन जिन धर्मशालाओं को अपनी लिस्ट में शामिल किया है उनमें से कुछ के बताए गए रेट्स हो सकता है चार धाम यात्रा के दौरान एक जैसे न रहें. उस समय रेट्स में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. तो भक्तों, आइए बढ़ते हैं अपनी हरिद्वार यात्रा पर और जानते हैं टॉप twenty-five धर्मशालाओं के बारे में विस्तार से. हर हर गंगे.

Table of Contents

मद्रासी धर्मशाला||Madrasis’ rest house

दोस्तों, हम हरिद्वार की धर्मशालाओं की यात्रा की शुरुआत में सबसे पहले आपको लेकर चलते हैं एक ऐसी धर्मशाला में जहां 200 रुपए में एक तरह से फाइव स्टार होटल वाला व्यू आपको मिल जाता है. यानि इस धर्मशाला के कमरे से आप मां गंगा की अविरल धारा का दर्शन कर पाते हैं. ये है मद्रासी धर्मशाला. ये धर्मशाला बिरला घाट पर स्थित है. इस धर्मशाला में अटैच्ड वॉशरूम के साथ कमरा आपको 200 रुपए में मिलता है. इस धर्मशाला में आकर आपका ह्रदय प्रफुल्लित हो उठेगा. यहां से दिखाई देने वाला नजारा ही कुछ ऐसा है.

श्रीमती धन देवी खन्ना धर्मशाला || Mrs. Dhan Devi Khanna Dharamshala

हमारी सूची में दूसरे नंबर पर है श्रीमती धनदेवी खन्ना धर्मशाला में. ये धर्मशाला हरिद्वार के रेलवे रोड पर स्थित है. यहां आपको आठ bed वाला कमरा सौ रुपए पर bed के हिसाब से मिल जाता है. और डबल bed का कमरा 400 रुपए की कीमत से शुरू होता है. यहां पर चैरिटेबल क्लीनिक भी है.

मारवाड़ी पंचायती बाबा काली कमली धर्मशाला || Marwari Panchayati Baba Kali Kamli Dharamshala

श्रीमती धन देवी खन्ना धर्मशाला से पैदल दूरी पर मारवाड़ी पंचायती बाबा काली कमली धर्मशाला है. ये धर्मशाला देवपुरा में स्थित है. इसकी लोकेशन भी रेलवे रोड है. यहां दो सौ रुपए से 3000 रुपए तक स्टे के ऑप्शंस अवेलेबल हैं. श्री मारवाड़ी काली कमली पंचायत की धर्मशालाएं रिषिकेश, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग और गंगोत्री में भी हैं.

मुरलीमल धर्मशाला || Murlimal Dharamshala

हरिद्वार में रेलवे रोड पर ही काली कमली धर्मशाला के ठीक सामने है मुरलीमल धर्मशाला. हालांकि ये धर्मशाला पुरानी और जर्जर अवस्था में है, लेकिन बजट ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए ये भी एक सही जगह हो सकती है. यहां आपको 200 रुपए में स्टे या यूं कहें एक bed मिल जाता है.

करणी भवन धर्मशाला || Karni Bhavan Dharamshala

अब आपको लेकर चलते हैं पांचवीं धर्मशाला जो है करणी भवन धर्मशाला. इस धर्मशाला के एक ओर हरिद्वार का रेलवे रोड है, तो दूसरी ओर है भोलागिरी रोड. बिरला घाट यहां से पैदल दूरी पर है. इस धर्मशाला में तीन bed वाला कमरा 500 रुपए और पांच bed वाला कमरा 700 रुपए में मिलता है.

नानकी देवी धर्मशाला || Nanaki Devi Dharamshala

हमारी लिस्ट में छठी धर्मशाला है सरदारनी नानकी देवी धर्मशाला. इस धर्मशाला में भी एक bed 200 रुपए में मिल जाता है. ये धर्मशाला भी आपको अपर रोड पर मिलती है.

स्वर्णकार धर्मशाला ||Goldsmith’s Dharamshala

अब आपको लेकर चलते हैं हमारी लिस्ट की सातवीं धर्मशाला पर, जो है स्वर्णकार धर्मशाला. स्वर्णकार धर्मशाला में समाज से जुड़े लोगों को वरीयता दी जाती है. बात करें रेट की तो यहां डबल bed वाले कमरे का रेट 500 रुपए और दो डबल bed वाले कमरे का रेट 1000 रुपए है. इस धर्मशाला के प्रवेश द्वार पर बेहद शानदार कारीगरी है. ये आपका मन मोह लेगी. ये धर्मशाला भी अपर रोड पर स्थित है.

लखनऊ धर्मशाला || Lucknow Dharmshala

हमारी सूची में आठवीं धर्मशाला है लखनऊ धर्मशाला. ये धर्मशाला अच्छे तरीके से मेंटेंड है. यहां 200 रुपए में एक bed मिल जाता है, लेकिन वॉशरूम फ्लोर वाइज़ कॉमन है. इस धर्मशाला के दरवाज़े और यहां का आर्किटैक्चर आपको किसी हैरिटेज बिल्डिंग या यूं कहें हवेली में मौजूद होने का अहसास कराते हैं. इसकी लोकेशन भी अपर रोड है.

मायादेवी धर्मशाला || Mayadevi Dharamshala

साथियों, हमारी लिस्ट में अगला नंबर है मायादेवी धर्मशाला का. ये धर्मशाला मायादेवी मंदिर परिसर में स्थित है. हरिद्वार का प्राचीन नाम मायापुरी था. देवी माया हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी हैं, यानि कि ये हरिद्वार की संरक्षक देवी हैं. इस मंदिर परिसर में ठहरने का अनुभव आपको एक अलग ही एहसास देकर जाएगा. यहां ठहरने के लिए हमें जो जानकारी दी गई, वो ये कि श्रद्धालुओं से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है, बल्कि उनकी देना न देना उनकी इच्छा पर होता है. हालांकि, हम आपसे कहेंगे कि आप यहां ठहरने से पहले किराए की जानकारी अवश्य ले लें.

सिंधी धर्मशाला || Sindhi Dharamshala

हरिद्वार की धर्मशालाओं की लिस्ट में अगला नंबर है सिंधी धर्मशाला का. साथियों ये ऐसी धर्मशालाओं में है जहां वक्त के साथ कई बदलाव हो चुके हैं. यानि अब ये धर्मशाला बहुत हद तक होटल में बदल चुकी है. यहां अचैट्ड वॉशरूम वाला कमरा डबल bed और सिंगल bed के साथ 800 रुपए में मिलता है और दो डबल bed वाला कमरा एक हजार रुपए में. यहां धर्मशाला परिसर में ही आपको कैंटीन की सुविधा भी मिलती है. हालांकि भोजन का शुल्क आपको वहन करना होगा. ये धर्मशाला भी अपर रोड पर है और बिरला घाट से पैदल दूरी पर स्थित है. इस धर्मशाला में आपको A C और नॉन A C दोनों कमरों का विकल्प मिल जाता है.

विष्णु धर्मशाला || Vishnu Dharamshala

साथियों, अब हम आपको जिस धर्मशाला के बारे में बताएंगे, उसका नाम है विष्णु धर्मशाला. विष्णु धर्मशाला हरिद्वार के बिरला रोड पर स्थित है. इस धर्मशाला में आपको 400 रुपए में कमरा मिल जाता है.

रैगर धर्मशाला || Raigar Dharamshala

दोस्तों, विष्णु धर्मशाला के बाद हम आपको लेकर चल रहे हैं बिरला रोड पर ही स्थित एक और धर्मशाला में, जिसका नाम है रैगर धर्मशाला. इस धर्मशाला में आपको 600 रुपए में एक कमरा मिल जाता है. इस धर्मशाला में आपको A C और नॉन A C दोनों कमरों का ऑप्शन मिल जाता है.

पिशावारीया धर्मशाला || Pishawariya Rest House

अब हम आपको बताएंगे पिशावारीया धर्मशाला के बारे में. यहां आपको कमरे मिलते हैं छे सौ और आठ सौ रुपए में. यहां से हर की पौड़ी घाट पैदल दूरी पर है. यहां पर वॉशरूम कॉमन है.

पालीवाल धर्मशाला || Paliwal Dharamshala

पेशावारिया धर्मशाला के बाद हम आपको लेकर चलते हैं पालीवाल धर्मशाला पर. पालीवाल धर्मशाला में आपको एक खुला प्रांगण मिलता है. ये धर्मशाला भी आपको किसी हवेली या प्राचीन शैली के विशाल घर में मौजूद होने का अहसास कराती है. यहां कमरे 900 रुपए और 1200 रुपए में मिल जाते हैं. इन कमरों में कई bed होते हैं. अगर आप परिवार संग या कोई संगत आपके साथ है, तो ये कमरे आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं.

सूरजमल धर्मशाला || Surajmal Dharamshala

पालीवाल धर्मशाला से निकलकर आप जैसे ही हर की पौड़ी की ओर बढ़ते हैं आपको बाईं ओर मिलती है सेठ सूरजमल धर्मशाला. ये धर्मशाला पहली नजर में कोई पुरानी हवेली दिखाई पड़ती है. यहां आपको चार लोगों के लिए एक कमरा 400 रुपए में मिल जाता है. लेकिन ध्यान रहे कि यहां आपको फर्श पर ही बिछे मैट्रेस पर रहना होगा. यहां पलंग की व्यवस्था नहीं है. वॉशरूम यहां भी कॉमन है.

सेठ किरोड़ीमल धर्मशाला || Seth Kherodimal Dharamshala

हरिद्वार के धर्मशालाओं की सूची में अब हम आपको बताएंगे सेठ किरोड़ीमल धर्मशाला के बारे में. ये धर्मशाला मंसा देवी मंदिर के उड़न खटोला मार्ग के नजदीक है. यहां आपको 500 रुपए में एक कमरा मिलता है. यहां से हर की पौड़ी कुछ ही दूर है और आप वहां पैदल आसानी से जा सकते हैं.

बीकानेर धर्मशाला || Bikaner Dharamshala

दोस्तों, हरिद्वार में समाज के अलग अलग वर्गों व अलग अलग शहरों के नाम की धर्मशालाएं भी मौजूद हैं. ऐसी ही एक धर्मशाला है बीकानेर धर्मशाला. इस धर्मशाला में दो हिस्से हैं एक धर्मशाला वाला हिस्सा जहां 400 रुपए में कमरा मिल जाता है और दूसरा वो हिस्सा जिसे लॉज के रूप में बदल दिया गया है. यहां आपको गीजर वाला कमरा छे सौ रुपए में मिलता है.

जम्मू वाली धर्मशाला || The Dharamshala in Jammu

हरिद्वार की धर्मशालाओं में अगला नाम है जम्मू वाली धर्मशाला का. हर की पौड़ी से पैदल दूरी पर स्थित जम्मू वाली धर्मशाला में बगैर गीजर वाला कमरा चार सौ रुपए और गीजर वाला कमरा 600 रुपए में मिल जाता है.

प्रभदयाल धर्मशाला || Prabhdayal Dharamshala

हरिद्वार के धर्मशालाओं की लिस्ट में अगला नंबर है प्रभदयाल धर्मशाला का. प्रभदयाल धर्मशाला में कॉमन वॉशरूम वाला तीन bed रूम आपको चार सौ रुपए में मिलता है और अटैच्ड वॉशरूम वाला फोर bed रूम 800 रुपए में मिलता है.

जाट धर्मशाला || Jat Dharamshala

दोस्तों, हमारी लिस्ट में अगला नाम है जाट धर्मशाला का. जाट धर्मशाला आपको उत्तर भारत के कई शहरों में मिलती है. हरिद्वार में भी ये धर्मशाला हर की पौड़ी के नजदीक ही स्थित है. यहां आपको एक कमरा चार सौ रुपए में मिलता है.

वैष्णो देवी धर्मशाला || Vaishno Devi Dharamshala

मंदिर माता वैष्णो देवी के नाम से भी धर्मशाला हरिद्वार में मौजूद है. यहां दो लोगों के लिए कमरा 700 रुपए में मिलता है.

बिड़ला हाउस || Birla House

दोस्तों हरिद्वार में हर की पौड़ी के नजदीक स्थित है बिरला घाट और इसी घाट पर है बिरला हाउस. यहां भी आपको प्राइवेट घाट की सुविधा मिल जाती है. यहां एसी और गीजर वाला कमरा1500 रुपए में और बगैर एसी और गीजर वाला कमरा नौ सो रुपए में मिलता है. बिरला घाट और आसपास के माहौल में आपको एक अलग तरह की शांति का एहसास होता है.

सेठ सतराम दास महेश्वरी धर्मशाला|| Seth Satram Das Maheshwari Dharamshala

श्रद्धालुओं, अब हम जिस धर्मशाला की बात करेंगे उसका नाम है सेठ सतराम दास महेश्वरी धर्मशाला. ये धर्मशाला विष्णु घाट के नजदीक है. यहां के रेट्स की बात करें तो यहां भी आपको चार सौ रुपए में कमरे मिल जाते हैं.

पुरोहित धर्मशाला || Priest’s hostel

अब आपको लेकर चलते हैं पुरोहित धर्मशाला पर. ये धर्मशाला हर की पौड़ी के नजदीक ही बड़ी सब्ज़ी मंडी में स्थित है. यहां भी आपको चार सौ रुपए में कमरे मिल जाते हैं.

आनंद निवास || Anand Nivas

धर्मशालाओं की सूची में आखिरी नाम है आनंद निवास का. ये धर्मशाला किसी होटल की तरह मालूम होती है. इसकी लोकेशन कुशावर्त घाट के नजदीक है. यहां एक डबल bed कमरा आठ सौ रुपए और दो डबल bed रूम बारह सौ रुपए में अवेलेबल है.

साथियों, हरिद्वार में और भी कई धर्मशालाएं हैं, लेकिन हमने सिर्फ पच्चीस धर्मशालाओं को ही शामिल किया है. आप इन धर्मशालाओं में जाएं या किसी और धर्मशाला में, इन्हें बनाने वाली विभूतियों को नमन अवश्य करें, जिन्होंने आज से कई वर्ष पहले श्रद्धालुओं की आवश्यकता को समझते हुए ठहरने का सस्ता और आरामदायक विकल्प उपलब्ध कराने के लिए इनका निर्माण करवाया था.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!