Travel Tips and Tricks

Hill Station Tips and Tricks : हिल स्टेशन जा रहे हैं तो ये 11 टिप्स आएंगे बहुत काम

Hill Station Tips and Tricks  : भारत में दिल्ली, हैदराबाद, राजास्थान ऐसी जगह है, जहां पर काफी गर्मी पड़ती है, इन शहरों में लोग गर्मी से परेशान हो जाते और अपनी छुट्टियां मनाने के लिए हिल स्टेशन जाना पसंद करते हैं। भारत में शिमला, मनाली नैनीताल ऐसे हिल स्टेशन हैं जहां पर्यटक जाना बेहद पसंद करते हैं। यह सभी हिल स्टेशन भारत की राजधानी दिल्ली से काफी पास स्थित हैं इसलिए पर्यटक 7-8 घंटे की यात्रा करने वहां पहुँच सकते हैं। अगर आप भी भारत के किसी हिल स्टेशन ट्रिप या यात्रा करने की योजना बना रहें हैं तो आपको अपना ट्रेवल बैग तैयार करते समय जरुरी सामान जरुर लेकर जाना चाहिए, क्योंकि हिल स्टेशन की यात्रा करते समय बहुत सी ऐसी जरुरी चीज़ें होती हैं जिनकी जरूरत आपको किसी भी समय पड़ सकती है.

अगर आप भी भारत के किसी हिल स्टेशन की यात्रा करने के लिए अपना बैग पैक कर रहे हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें, यहां हम आपको 11 ऐसे जरुरी सामान की लिस्ट बताने जा रहें हैं जो आपको अपनी यात्रा के दौरान ट्रेवल बैग में जरुर रखना चाहिए.

1.  लेदर जैकेट बैग जरूर ले कर चले || Be sure to carry a leather jacket and bag.

आप जिस भी हिल स्टेशन की यात्रा करने जा रहें हैं अगर वहां का तापमान 15 डिग्री से कम है तो अपने साथ लेदर जैकेट जरुर लेकर जाएं. क्योंकि यह जैकेट काफी गर्म होती है और आपको तेज ठण्ड से बचने में मदद करती है. हिल स्टेशन पर मौसम कभी स्थिर नहीं रहता, इसलिए आपको अपने बैग में लेदर जैकेट जरुर केरी करना चाहिए। लेदर जैकेट पहनने में भी अच्छी लगती है और कम तापमान होने पर यह आपके शरीर को गर्म भी रखती है.

2.  स्वेटर जरूर पैक करे ||  Be sure to pack a sweater

आप जितने भी दिनों के लिए मनाली, नैनीताल या अन्य किसी ठंडे हिल स्टेशन की यात्रा कर रहें हैं तो अपने साथ हर दिन के लिए एक-एक स्वेटर (Sweater) और एक एक्स्ट्रा स्वेटर जरुर लेकर जाएं. क्योंकि अक्सर हिल स्टेशन पर तापमान एक दम से गिर जाता है, इसलिए बेहतर होगा अपने बैग में एक्स्ट्रा स्वेटर पटक लें।

3.   बॉडी वार्मर रखें||  Body Warmer

बहुत से लोग ऐसी होते हैं जिनको स्वेटर ज्यादा देर तक पहनने की आदत नहीं होती या फिर उनको स्वेटर पहनने से एलर्जी होंने लगती है इसलिए जब भी आप किसी हिल स्टेशन की यात्रा करने जा रहें हैं तो आपको साथ बॉडी वार्मर जरुर लेकर जाएँ क्योंकि यह स्वेटर की तुलना में काफी हलके होते हैं और शरीर का ठंड से पूरी तरह से बचाव करते हैं.

Cheap Flight Tickets : इन 5 सीक्रेट हैक्स का उपयोग करके सस्ते फ्लाइट टिकट बुक करें!

4.  पैक करे मफलर  || pack muffler

अगर आप ठंडी जगह की यात्रा करने के लिए ट्रेवल बैग पैक कर रहें हैं तो अपने बैग में मफलर भी रख लें, क्योंकि मफलर आपको एक शानदार लुक देता है और ठंड से भी बचाता है.अगर आप हिल स्टेशन पर पर कूल फोटो क्लिक करना चाहते हैं तो अपने साथ एक अच्छी डिजाईन वाला मफलर जरुर साथ लें जाएं.

5. 5 से 6 जोड़ी मौजे जरूर पैक करे || Be sure to pack 5 to 6 pairs of socks

हिल स्टेशन की यात्रा करते समय अपने साथ मोटे कपड़े 5-6 जोड़ी मौजे जरुर लेकर जाएँ, क्योंकि यह आपको ज्यादा ठंड से बचाएंगी और यह आपके बैग में ज्यादा जगह भी नहीं लेंगे.

6.  ग्लव्स रखना न भूले  || Don’t forget to have gloves

अगर आप अपने हाथों को ठंड से बचाना चाहते हैं तो अपने साथ अच्छे डिजाईन वाले मोटे ग्लव्स (Gloves) ले जाना न भूलें। वैसे तो शिमला और मनाली जैसे हिल स्टेशन पर आपको कई तरह के ग्लव्स मिल जाते हैं लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा पैसे देने होंगे. इसलिए बेहतर होगा कि अपने साथ ग्लव्स लेकर जाएं.

7. इमरजेंसी नंबर जरूरी सामान की लिस्ट में जोड़े  || Add emergency number to the list of essential items

इमरजेंसी नंबरो को ध्यान दिए बिना सामानों की यह सूचि बिलकुल अधूरी है. अगर आप किसी हिल स्टेशन की यात्रा करने जा रहें हैं तो अपने साथ आपातकालीन नंबरो को हमेशा अपने साथ रखें.

8. हेड वूलेन कैप रखें || keep head woolen cap

अपने सिर को ठंड से बचाने के लिए हेड वूलेन कैप सबसे अच्छे होते है क्योंकि यह ठंड से राहत दिलाते हैं और सिर के साथ- साथ कानों को कवर करते हैं. अगर आपको कानों को ढकने के लिए कुछ नहीं है तो अपने साथ हेड वूलेन कैप जरुर लेकर जाएं.

9.  दो तरह के जूते रखें

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपने साथ ड्रेस के मैचिंग कर जूते साथ लेकर जाते हैं लेकिन अगर आप अपनी टांगों को को ठंड से बचाना चाहते हैं तो मैचिंग के जूते रखने से अच्छा है अपने साथ एक स्नीकर और हाई टॉप शूज लेकर जाएँ जो आपके पैरों को ऊपर तक कवर करेंगे। हाई टॉप शूज आपको ठंड के लिए अच्छे होते हैं।

10.  सनग्लासेज रखें ||  Sunglasses

हिल स्टेशन वाले पर्यटन स्थलों पर भले ही ठंड अधिक होती है लेकिन पहाड़ी के ऊपर कभी-कभी धूप सीधी आंखों में पड़ती है. अगर आप मनाली और शिमला जैसे पर्यटन स्थलों पर ट्रेकिंग के लिए जाते हैं तो आपको सनग्लासेज की जरूरत पड़ सकती है. सनग्लासेज आपकी आँखों को कई चीजों से कवर करते हैं और इन्हें पहने हुए आपकी फोटो भी काफी अच्छी आएगी.

11. बैग में जरूर रख के चले छतरी || Always keep an umbrella in your bag

हिल स्टेशन पर कभी भी मौसम स्थिर नहीं रहता और किसी भी समय बारिश होने की सम्भावना रहती है. इसलिए जब भी आप किसी हिल स्टेशन की यात्रा करने जा रहें हैं तो अपने साथ बैग में प्रति दो व्यक्ति के लिए एक छतरी (Umbrella) जरुर लेकर लेकर जाएं.

 

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!