Interesting Travel FactsTeerth Yatra

Kubereshwar Dham Mandir Sehore : कुबेरेश्वर धाम, सिहोर की पूरी जानकारी

Kubereshwar Dham Mandir Sehore : कुबेरेश्वर मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित है. इस मंदिर के मुख्य पंडित “प्रदीप मिश्रा जी” है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और इस मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है.  पंडित प्रदीप मिश्रा जी पुरे से में कथा वाचक के रूप में भी जाने जाते हैं. जिन्हें कई लोग टीवी पर सुनते आ रहे हैं. यह शिव भक्त कुबेरेश्वर धाम जाना चाहता है.

इस आर्टिकल में हम आपको कुबेरेश्वर धाम से संबंधित चीजों के बारे में आपको डिटेल में जानकारी देंगे, जैसे- कुबेरेश्वर धाम रुद्राक्ष महोत्सव क्या हैं? कुबेरेश्वर धाम कैसे जाएं? कुबेरेश्वर धाम सीहोर की दूरी? कुबेरेश्वर धाम सीहोर कहां स्थति हैं…

Bageshwar Dham Complete Information : विस्तार से जानें बागेश्वर धाम की पूरी जानकारी

कौन हैं पंडित प्रदीप मिश्रा || Who is Pandit Pradeep Mishra

पंडित प्रदीप मिश्रा जी का जन्म सीहोर में ही हुआ था, इनके पिता का नाम श्री रामेश्वर दयाल जी मिश्रा है. प्रदीप मिश्रा का जन्म 16 जून 1977 को हुआ था. इनका परिवार एक ब्राह्मण परिवार है जो वर्षो से धार्मिक कार्यकर्म करता आ रहा है जैसे- भजन-कीर्तन, सुंदरकांड, सत्संग और सत्यनारायण भगवान की कथा आदि. पंडित प्रदीप मिश्रा के बेटे का नाम राघव मिश्रा शारदा है जो विद्या मंदिर सीहोर के छात्र हैं, प्रदीप मिश्रा के दो भाई भी है जिनका नाम विनय मिश्रा, दीपक मिश्रा है.

कुबेरेश्वर धाम रुद्राक्ष महोत्सव क्या हैं || What is Kubereshwar Dham Rudraksh Mahotsav

कुबरेश्वर धाम में लोग अभिमंत्रित रुद्राक्ष के लिए आते हैं. इन रुद्राक्षों को विशेष मंत्र से अभिमंत्रित किया जाता है. पंडित प्रदीप मिश्रा का दावा रहता है कि इससे लोगों को राहत मिलती है.

कुबेरेश्वर धाम कैसे जाएं || How to reach Kubereshwar Dham

कुबेरेश्वर धाम के लिए आप ट्रेन, सड़क, और हवाई तीनों मार्ग से पहुंच सकते हैं. हालांकि हवाई मार्ग से डायरेक्ट आप कुबेरेश्वर धाम नहीं जा सकते हैं . इसके लिए आपको भोपाल में स्थित भोज हवाई अड्डे पर उतरना होगा और वहां से  कुबेरेश्वर धाम 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. सड़क मार्ग से आप बस सेवा के माध्यम से आसानी से डायरेक्ट को कुबेरेश्वर धाम पहुंच सकते हैं.  ट्रेन के माध्यम से अगर आप जहां चाहते हैं तो अगर आप भोपाल से जा सकते हैं. आपको वहां से कई ट्रेनें मिल जाएंगे यहां से कुबेरेश्वर धाम की दूरी काफी कम है . इसके अलावा अगर आपकी खुद की गाड़ी है तो आप सीधे यहां पर पहुंच सकते हैं.

Bageshwar Dham Prasad ki Jankari : बागेश्वर धाम का प्रसाद कैसे पाएं? क्या है ऑनलाइन सुविधा?

सीहोर से कुबेरेश्वर धाम की दूरी || Distance from Sehore to Kubereshwar Dham

कुबेरेश्वर धाम और सीहोर के बीच की दूरी 35 किलोमीटर की है ऐसे में आप आसानी से यहां पर पहुंच सकते हैं इसके लिए आप टैक्सी या बस का सहारा ले सकते हैं और अगर आपके पास खुद की गाड़ी है तो आप काफी कम समय में पहुंच जाएंगे .

कुबेरेश्वर धाम सीहोर कहां स्थति हैं || Where is Kubereshwar Dham Sehore located?

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक सीहोर में कुबेरेश्वर धाम स्थित है. यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु रुद्राक्ष माला लेने आते हैं. बताया जा रहा है रुद्राक्ष माला एक चमत्कारी माला है. माला प्राप्ति से आपके जीवन के सभी समस्याओं और दुखों का निवारण हो जाएगा.

FAQ’s Kubereshwar Dham Sehore

Q. सीहोर में स्थित कुबेरेश्वर धाम मंदिर किसलिए प्रसिद्ध हैं?

Ans. कुबेरेश्वर धाम भगवान शिव के लिए प्रसिद्ध है,जहा पर अभी भी मंदिर कर निर्माण कार्य चल रहा है.

Q. रुद्राक्ष महोत्सव क्या है?

Ans  मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में चल रहे रुद्राक्ष महोत्व और कुबेश्वर महादेव के दर्शन में आने वाले लोगों का सिलसिला जारी है. लोग इस महोत्सव में लाखों की संख्या में पहुंच रहे हैं. आलम यह है कि प्रशासन से इतनी भीड़ संभाली नहीं जा रही है.

Q. सीहोर वाले महाराज की उम्र कितनी है?

Ans.महाराज पंडित प्रदीप मिश्रा जन्म, उम्र (pradeep Mishra age, DOB) Pradeep Mishra का जन्म सन् 1980 में मप्र में सिहोर नामक जिले में हुआ. प्रदीप मिश्रा का जन्म सीहोर जिले में होने के कारण इनकी लोप्रियता सीहोर वाले बाबा या सीहोर वाले महाराज के नाम से है.वर्तमान 2022 में उनकी उम्र 42 वर्ष बताई जा रही है .

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!