Best Electric Scooty To Travel : भारत में मौजूद बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर जिससे आप लंबी यात्रा का सफर आसानी से तय कर सकते हैं
Best Electric Scooty To Travel : इंडिया में इलेक्ट्रिक व्हीकलों की मांग ज्यादा होने लगी है. रोज सफर करने वालों के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बहुत फायदा है. इस समय भारत में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर आ चुके हैं, जो पेट्रोल के मुकाबले काफी कम मेंटेनेंस मांगते हैं और आपको अच्छी रेंज, एफिशिएंसी देते हैं. इसके साथ ही पेट्रोल / डीज़ल के मुकाबले ये प्रदूषण भी बेहद कम करते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे electric two wheelers के बारे में जो घुमक्कड़ी के लिहाज से बेस्ट हैं.
Range and Speed: पहली चीज़ है कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर अधिकतम किस रेंज तक चलती है.यानि कि एक बार फुल चार्ज करने पर ये कितने किलोमीटर चल जाती है.
Battery and Charging Time: ये भी जानना जरूरी है कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में कितने वाट की बैटरी मिल रही है और साथ आने वाले चार्जर से ये कितनी देर में फुल चार्ज होती है. इसमें फ़ास्ट चार्जिंग या नहीं?
Technology: जो भी इलेक्ट्रिक वाहन आप खरीद रहे हैं, उसमें आपको क्या कंट्रोल सिस्टम मिल रहा है. स्कूटर या बाइक में मिलने वाले सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की जानकारी होने भी ज़रूरी है.
license Agreement: एक इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक दो में से किन्हीं एक केटेगरी में आता है. या तो उसके साथ लाइसेंस चाहिए या नहीं. इस बात को देखते हुए ही आप अपना अगला स्कूटर या बाइक चुनें, तो बेहतर है.
Prices and Tax Benefits:ये जानना भी ज़रूरी है कि कौन-सी इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके बजट में उपलब्ध है. साथ ही अलग-अलग वाहनों के साथ सरकार भी कुछ सब्सिडी और ऑफर दे रही है, जिन्हें देखते हुए इनकी कीमत थोड़ी कम हो जाती है.
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर हाल ही में लॉन्च हुआ है, जो कि लंबी रेंज के साथ आता है. इसमें आपको 4.8kWh लिथियम आयन बैटरी मिलेगी, जो 6 बीएचपी की पावर वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है.
इसमें 72एनएस के पीक टॉर्क भी उपलब्ध है. कंपनी के मुताबिक, ये स्कूटर 236 किलोमीटर तक की रेंज के साथ आता है. इसके साथ ही इसे 105 किमी प्रति घंटे की स्पीड अधिकतम स्पीड से दौड़ाया जा सकता है. स्कूटर को 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 2.9 सेकेंड का वक्त लगता है. इसे चार कलर में खरीदा जा सकता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.1 लाख रुपये है.
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर हाल ही में लॉन्च हुआ है, जो कि लंबी रेंज के साथ आता है. इसमें आपको 4.8kWh लिथियम आयन बैटरी मिलेगी, जो 6 बीएचपी की पावर वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है.
इसमें 72एनएस के पीक टॉर्क भी उपलब्ध है. कंपनी के मुताबिक, ये स्कूटर 236 किलोमीटर तक की रेंज के साथ आता है. इसके साथ ही इसे 105 किमी प्रति घंटे की स्पीड अधिकतम स्पीड से दौड़ाया जा सकता है.
स्कूटर को 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 2.9 सेकेंड का वक्त लगता है. इसे चार कलर में खरीदा जा सकता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.1 लाख रुपये है.
ओला S1 प्रो का ये स्कूटर बेहतरीन परफॉर्मेंस और लंबी रेंज के साथ आता है. ओला S1 प्रो में आपको 115 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है. यह स्कूटर महज 3 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसमें सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है. स्कूटर को 10 कलर में खरीद सकते हैं. इसमें तीन ड्राइविंग मोड- नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर मिलते हैं. दिल्ली में इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,10,149 रुपये है.
एथर 450Xमें बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलती है. कंपनी ने इसमें 7-inch का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें आपको गूगल मैप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं. कंपनी के मुताबित ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 116 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. यह 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आता है. स्कूटर 0 से 40Km प्रति घंटे की रफ्तार महज 3.3 सेकेंड में पकड़ लेता है. इसे 0 से 80 फीसदी तक चार्ज महज 3 घंटे 35 मिनट में किया जा सकता है. 10 मिनट चार्ज करके आप इसे 15 किलोमीटर तक चला सकते हैं. बेंगलुरू में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,44,500 रुपये है.
Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार लुक वाली एक स्टाइलिश स्कूटर है.चेतक कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे पिछले साल लॉन्च किया था.इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक दो वेरिएंट में उपलब्ध है. एंट्री-लेवल Urbane (अर्बन) वेरिएंट और टॉप-एंड Premium (प्रीमियम) वेरिएंट.
इस ई-स्कूटर में एक 3.8kW का पावर और 4.1kW पीक पावर इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। स्कूटर में दिए गए खास ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की वजह से रियर व्हील्स को पावर मिलता है.
Iran Travel Blog : ईरान, जिसे पहले फारस (Persia) के नाम से जाना जाता था,… Read More
Pahalgam Travel Guide : भारत के जम्मू-कश्मीर में स्थित पहलगाम (Pahalgam) उन चंद जगहों में… Read More
Haifa Travel blog: इजरायल और ईरान युद्ध में जिस एक शहर की चर्चा सबसे ज्यादा… Read More
Jagannath Puri Temple, ओडिशा का एक ऐसा धार्मिक स्थल है जो न केवल आस्था बल्कि… Read More
उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल केदारनाथ तक पहुँचने के लिए हर साल हजारों श्रद्धालु Helicopter Services… Read More
Air travel को भले ही आज सबसे सुरक्षित transport modes में गिना जाता है, लेकिन… Read More