Sunday, October 1, 2023
Travel Blog

साउथ अमेरिका में इस भारतीय ने लहराया तिरंगा, तस्वीरें देख आत्मा खुश हो जाएगी

Courtesy: Abhishek Tripathi

अभिषेक त्रिपाठी एक भारतीय हैं लेकिन दुनिया कदमों से नाप लेना उनका जुनून है. अभिषेक के इस जुनून ने उन्हें पहुंचाया धरती की बेहद खूबसूरत जगह साउथ अमेरिका में. इससे पहले अभिषेक अर्जेंटीना और चिलियन पेटागोनिया जा चुके थे. साउथ अमेरिका के Andes Mountains इस धरा की बेहद ही आश्चर्य कर देने वाली खूबसूरती से भरे हुए हैं. आप खुद देखें तस्वीरें. इन्हें देख आप वाह, नहीं वाह अभिषेक कहेंगे

error: Content is protected !!