Friday, March 29, 2024
Travel News

Karwachauth Vrat : बिना पैसों के ऐसे मनाएं अपना करवा चौथ, वाइफ हो जाएंगी खुश

KarwaChauthvrat : शादी के बाद हर पत्नी के लिए उसका पहला करवाचौथ बहुत खास होता है. हर लड़की की यही चाहत होती है कि उसका पति वो दिन और खास बनाए ताकि उन्हें भी पूरी लाइफ पहला करवाचौथ याद रहे. अब भई ऐसा नहीं है कि आप इस दिन के लिए ढेर सारे पैसे खर्चे बल्कि अगर आप अपनी पत्नी के लिए छोटी-छोटी चीजें भी करेंगे तो भी उसका यह दिन खास हो जाएगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि पैसे खर्च किए बिना आप कैसे अपनी वाइफ के लिए दिन खास बना सकते हैं.

KarwaChauth Vrat – क्या होता है 16 श्रृंगार? करवाचौथ से क्या है इसका संबंध

व्रत रखें एक साथ

करवाचौथ पर महिलाएं ही अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं लेकिन क्यों न आप भी अपनी वाइफ की लंबी उम्र के लिए उसके साथ व्रत रखें. ऐसा करने से आप अपनी वाइफ को स्पेशल फील करवा सकते हैं. अपनी पत्नी के साथ सुबह उठे उसके साथ व्रत रखें इससे आपका पहला करवा चौथ बेहद यादगार होगा.

Ahoi Ashtami 2020 : जानें कब है अहोई अष्टमी, क्या है महत्व

अपने हाथों से करें पत्नी का मकेअप

करवा चौथ के दिन महिलाएं पूजा पाठ करने के लिए शाम को तैयार होती हैं. ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी का मेकअप खुद अपने हाथों करेंगे तो आपकी पत्नी बेहद खुश होगी.

आॅफिस की करें छुट्टी

पहला करवा चौथ पर तो आप को अपनी वाइफ के साथ ही सेलीब्रेट करना चाहिए। इस दिन आप दोनों प्यार भरी बातें करें। एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करें. बाहर घूमने जाएं एक दूसरे से अपने दिल की बातें कहें। इससे आप अपने पहले करवाचौथ को और खास बना सकते हैं.

Karwachauth Vrat : पत्नी को दें ये गिफ्ट, खुश हो जाएंगी आपकी श्रीमती जी

वाइफ को दें सरप्राइज

पहले करवाचौथ पर जरूरी नहीं कि आप उन्हें मंहगे फूल या कार्ड दें बल्कि अपनी पत्नी को ऐसा यूनीक गिफ्ट दें जो उसे हमेशा याद रहे. जैसे कि अपनी वाइफ के लिए रात को कैंडल लाइट डिनर का सरप्राइज प्लॉन करें. अपना रूम भी सजा सकते हैं और अपनी वाइफ के साथ केक भी कट कर सकते हैं.

Karwachauth Vrat : भूलकर भी करवा चौथ के दिन इस रंग के कपड़े न पहने, माना जाता है अपशकुन

 अपने हाथों से पत्नी के लिए बनाए खाना

पत्नी के दिन को और खास बनाने के लिए अपनी वाइफ के लिए स्पेशल अपने हाथों से डिश तैयार करें. आपकी पत्नी अगर आपके लिए पूरा दिन व्रत रख रही है तो आप का भी फर्ज है कि आप उसे स्पेशल फील करवाने के लिए हर काम करें.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!