दिवाली पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी चढ़ाएं ये भोग, मिलेगा मनचाहा फल
Diwali : दिवाली पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूरे विधि-विधान से पूजा करके उनसे धन-धान्य का वरदान मांगा जाता है. पूजा में भोग का विशेष महत्व होता है और जो चीज भगवान को प्रिय होती है उसको भोग लगाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस बार दिवाली 14 नवंबर को है.
दीवाली में कैसे करें लक्ष्मी-गणेश की पूजा ? इस विधि से भगवान होंगे प्रसन्न
माता लक्ष्मी को मखाना की खीर बेहद प्रिय होती है तो भक्तजन इसका भोग दिवाली पर लगा सकते हैं. ऐसा करने से माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है. मखाना खीर को बनाना बेहद आसान है और आप घर पर इसे आसानी से बना सकते हैं.
Diwali 2020 – 5.50 लाख दीयों से जगमगाएगी राम की नगरी अयोध्या, जानें क्या होगा खास
लक्ष्मीजी को सिंघाड़ा, बताशे, ईख, हलुआ, खीर, अनार, पान, सफेद और पीले रंग के मिष्ठान्न, केसर-भात आदि पसंद हैं. पूजा के दौरान 16 प्रकार की गुजिया, पपड़ियां, अनर्सा, लड्डू चढ़ाएं जाते हैं. आह्वान में पुलहरा चढ़ाया जाता है. इसके बाद चावल, बादाम, पिस्ता, छुआरा, हल्दी, सुपारी, गेंहूं, नारियल अर्पित करते हैं, केवड़े के फूल और आम्रबेल का भोग अर्पित करते हैं.
Diwali: Corona टाइम में घर पर बनाएं दीवाली की ये मिठाईयां, सेलिब्रेशन दोगुना हो जाएगा