Interesting Travel FactsTravel News

1 दिसंबर से बदल गई है कई ट्रेनों के Timing, यहां से लें Full Information

Train : यदि आप सफर पर निकल रहे हैं तो रेलवे स्टेशन जाने से पहले अपने ट्रेन का समय पता कर लें, क्योंकि 1 दिसंबर से कई ट्रेनों का समय बदल रहा है. दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनें भी अब नए समय पर रवाना होंगी.उनके आने के समय में भी बदलाव होगा. अधिकारियों का कहना है कि कई मार्गों पर अधिकतम गति सीमा बढ़ने और ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए यह बदलाव किया गया है.

उत्तर रेलवे की कुल 40 ट्रेनों का प्रस्थान या आगमन समय बदला है जिनमें से 27 दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों से चलती हैं. इनमें से कई ट्रेनों का प्रस्थान समय बदल गया है, जबकि कई अपने गंतव्य पर पहले पहुंचेंगी. अधिकारियों का कहना है कि रेल यात्रियों को 139 नंबर पर कॉल करके या फिर रेलवे की वेबसाइट पर जाकर ट्रेन का समय पता करना चाहिए.

Bullet train से अब आप जेवर से आगरा आप पहुंच सकेंगे बस 33 मिनट में

रांची राजधानी एक्सप्रेस पहले शाम 4.10 बजे रवाना होती थी. अब यह 40 मिनट पहले नई दिल्ली से चलेगी. इसी तरह से डिब्रगढ़ राजधानी एक्सप्रेस शाम 4.20 बजे की जगह 4.10 बजे रवान होगी. गोमती एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों को अब लखनऊ पहुंचने में 20 मिनट कम समय लगेगा. नई दिल्ली से इसके प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है. अब यह दोपहर 12.25 बजे चलेगी.

सुहेलदेव एक्सप्रेस को आनंद विहार टर्मिनल से गाजीपुर पहुंचने में 15 मिनट कम समय लगेगा. आनंद विहार टर्मिनल से यह शाम 6.50 की जगह 6.35 बजे रवाना होगी. कैफियत एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों को 40 मिनट की बचत होगी. पुरानी दिल्ली इसका प्रस्थान समय भी शाम 7.10 बजे की जगह 20.25 बजे हो गया है.

L&T, BHEL चलाएंगी देश में Private Trains, रेलवे ने फाइनल किए ये नाम

Major trains from Delhi whose time table has changed

नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-सिकंदराबाद राजधानी, हजरत निजामुद्दीन-तिरुवंतपुरम राजधानी, हजरत निजामुद्दीन चेन्नई राजधानी, नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतीहारी चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल-गाजीपुर सुहेलदेव एक्सप्रेस, नई दिल्ली-लखनऊ स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, पुरानी दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस, नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-मंडुआडीह एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस, सराय रोहिल्ला-अजमेर एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल, मधुपुर जंक्शन, आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल-रीवा एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-मडगांव राजधानी, नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी, हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर एक्सप्रेस, सराय रोहिल्ला-अजमेर एक्सप्रेस.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!