Friday, March 29, 2024
Teerth YatraTravel News

25 अक्टूबर से खुलेंगे वृंदावन में Banke Bihari Temple के कपाट, ऐसे कर सकेंगे दर्शन -पूजन

banke bihari temple – बांके बिहारी फिर भक्तों को अपने दर्शन और आशिर्वाद देने वाले हैं. 25 अक्टूबर से बिहारी जी के कपाट फिर खुलेंगे. सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत के फरमान के बाद बीती शुक्रवार रात करीब आधी रात तक चली मंदिर और जिला प्रशासन की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. अब भक्त ऑनलाइन बुकिंग के जरिए ही श्री बांके बिहारी के दर्शन कर पाएंगे. साथ ही यह निर्देश भी दिए गए हैं कि सभी को कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन करना होगा.

कहां है महाभारत काल का लाक्षागृह, जहां दुर्योधन-शकुनी ने रची थी पांडवों को मारने की साजिश

मंदिर और जिला प्रशासन न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मंदिर खोलने की तैयारियों में जुटा है. मंदिर प्रबंधन प्रशासन मुनीश शर्मा ने भक्तों से भीड़ न लगाने की अपील की है. बिना ऑनलाइन बुकिंग भी भक्तों के आने पर मनाही है.

कम खर्च में मथुरा में घूमने लायक हैं ये टॉप-10 जगहें, जानते हैं आप?

बता दें कि मंदिर को खोलने के लिए एडवोकेट राजीव माहेश्वरी व महेंद्र प्रताप ने सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत में याचिका दायर कर नियमित मंदिर खोले जाने की मांग की थी. इसके अलावा बीते गुरुवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंदिर खुलवाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा था.

Govardhan Parvat Parikrama – कृष्ण खुद देकर गए जिसकी पूजा का संदेश

कोरोना के कारण 22 मार्च से बंद बांकेबिहारी मंदिर के पट बंद थे. सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत के आदेश पर 15 अक्टूबर को मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए, लेकिन भीड़ उमड़ने के कारण मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा ने 19 अक्टूबर से फिर मंदिर बंद करने के आदेश दे दिए. इससे श्रद्धालुओं में रोष पैदा हो गया.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!