Interesting Travel Facts

एक देश जहां नहीं है कोई Mosque और ना ही इसे बनाने की है अनुमति

Mosque: आपने कभी ये सोचा है कि दुनिया में कोई ऐसा देश हो सकता है जहां एक भी मस्जिद न हो, नहीं सोचा होगा,लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें किदुनिया में एक ऐसा भी देश है, जहां मुस्लिम तो जरूर रहते हैं लेकिन यहां एक भी मस्जिद नहीं है. इतना ही नहीं इस देश में मस्जिद बनाने की अनुमति भी नहीं है. इस देश का नाम है स्लोवाकिया. स्लोवाकिया में जो मुस्लिम है वो तुर्क और उगर हैं और 17 वीं सदी से ही यहां रह रहे हैं. साल 2010 में स्लोवाकिया में मुस्लिमों की आबादी 5,000 के आसपास थी.

चर्च के अंदर बसा है पूरा ‘अंतरिक्ष’, आप भी देखें यहां का अद्भुत नजारा

There has been a dispute regarding the mosque

स्लोवाकिया यूरोपीय यूनियन का सदस्य भी है. लेकिन वो एक ऐसा देश है, जो सबसे आखिर में इसका सदस्य बना. इस देश में मस्जिद बनाने को लेकर विवाद भी होता रहा है. साल 2000 में स्लोवाकिया की राजधानी में इस्लामिक सेंटर बनाने को लेकर भी विवाद हो गया. ब्रातिसिओवा के मेयर ने स्लोवाक इस्लामिक वक्फ फाउंडेशन के सभी प्रस्ताव को खारिज कर दिया.

यहां है दुनिया की आखिरी सड़क, इसके आगे हो जाती है दुनिया खत्म, जाने के लिए लेने पड़ती है इजाजत

Muslim refugees banned

साल 2015 में यूरोप के सामने शरणार्थियों का प्रवास एक बड़ा मुद्दा बना हुआ था. उस समय स्लोवाकिया ने 200 ईसाइयों को शरण दी, लेकिन मुस्लिम शराणार्थियों को आने से मना कर दिया. इसपर स्प्ष्टीकरण देते हुए स्लोवाकिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उनके यहां मुस्लिमों के इबादत की कोई जगह नहीं है, जिसके कारण मुस्लिमों को शरण देना देश में कई समस्याएं पैदा कर सकता है. हालांकि, इस फैसले का यूरोपीय यूनियन ने भी आलोचना की.

जानें, आमेर किला के बारे में कुछ Interesting facts

Islam does not have official religion status

30 नवंबर 2016 को स्लोवाकिया ने एक कानून पास कर  इस्लाम को आधिकारिक धर्म का दर्जा देने पर रोक लगा दी. यह देश इस्लाम को एक धर्म के रूप में नहीं स्वीकार करता है. यूरोपीय यूनियन में स्लोवाकिया एकमात्र ऐसा अकेला देश है, जहां एक भी मस्जिद नहीं है.

Strict law on noise pollution

Slovakia में ध्वनि प्रदूषण से निपटने के लिए भी एक कड़ा कानून है. इस देश में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आप किसी से खराब व्यवहार में बात नहीं कर सकते हैं और ना ही हल्ला मचा सकते हैं. अगर ऐसा कोई करता है, तो उसे पुलिस पकड़ सकती है, और जुर्माना भी देना पड़ सकता है.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!