Interesting Travel FactsTeerth Yatra

who is jaya kishori : जानें जया किशोरी के बारे में इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

who is jaya kishori : जया किशोरी एक कथावाचक और भजन गायिका हैं. इन दिनों जया किशोरी की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. जया किशोरी अपनी मोटिवेशनल स्पीच और भक्ति एल्बम के लिए भी फेमस हैं. लोग इन्हें किशोरी जी के नाम से जानते हैं. जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई साल 1995 में हुआ था. गूगल पर इनके भजनों समेत इनकी उम्र, मैरिड लाइफ, हसबैंड इत्यादि के बारे में खूब सर्च किया जाता है.आज के आर्टिकल में हम आपको जया किशोरी  के बारे में सबकुछ बताएंगे…

कौन है जया किशोरी || who is jaya kishori

साध्वी जया किशोरी राजस्थान की रहने वाली हैं. इन्होंने बिरला सेकंडरी हाईस्कूल से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की. जया किशोरी बीकॉम में ग्रेजुएट हैं. जया किशोरी गौण ब्राह्मण परिवार में जन्मी हैं. इनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा, माता का नाम सोनिया शर्मा और बहन का नाम चेतना शर्मा है.

जानकारी अनुसार जया किशोरी ने अभी विवाह नहीं किया है. लेकिन मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में इन्होंने बताया है कि वे सामान्य युवती की तरह ही हैं. जया किशोरी 7 वर्ष की उम्र में भजनों से ठाकुर जी को रिझाने लग गई थीं. इन्होंने कोलकाता में बसंत महोत्सव के दौरान सत्संग में गाना गाया था.

सिर्फ 9 साल की उम्र में ही जया ने संस्कृत में लिंगाष्टकम्, शिव-तांडव स्तोत्रम्, रामाष्टकम् आदि कई स्तोत्रों को गाना शुरू कर दिया था.

Dhirendra Krishna Shashtri ke Guru kaun hain : कौन हैं बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री के गुरू

फिर 10 साल की उम्र में इन्होंने अकेले ही सुंदरकांड गाया. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. इन्होंने कई भक्ति एल्बम में अपनी आवाज दी है. जया किशोरी ‘नानी बाई का मायरा, नरसी का भात’ कार्यक्रम करती हैं. इन्हें शुरुआती शिक्षा देने वाले गुरु गोविंदराम मिश्र ने राधा नाम दिया. साथ ही श्रीकृष्ण के प्रति इनके प्रेम को देखते हुए इन्होंने ही ‘किशोरीजी’ की उपाधि जया को आशीर्वाद के रूप में दी.

कहा जाता है कि जया कथाओं से आने वाली दान की राशि को नारायण सेवा ट्रस्ट, उदयपुर राजस्थान को दान करती हैं. इस दान से विकलांगों की मदद की जाती है. नारायण सेवा गरीब बच्चों के लिए स्कूल और खाने पीने का ध्यान भी रखता है.

जया किशोरी के प्रसिद्ध भजन ||Jaya Kishori Famous Bhajan

– मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
– माँ बाप को मत भूलना
– लिंगाष्टकम मृत्युंजय जाप
– राधिका गौरि से
– अच्युतम केस्वाम कृष्ण दामोदरम
– आज हरी आये विदुर घर
– गाड़ी में बिठा ले रे बाबा
– जगत के रंग क्या देखू
– कृष्ण गोविन्द गोविन्द गोपाल नंदलाल

Dhirendra Krishna Shastri : मन की बात कैसे जान लेते हैं बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री?

जया किशोरी  को मिले ये अवार्ड || Jaya Kishori got this award

फेम इंडिया एशिया पोस्ट सर्वे 2019 यूथ आइकॉन “ युवा” सर्वे रिपोर्ट

जया किशोरी जी के पुरस्कार तो बहुत से है उन्हे न जाने कितने पुरस्कार मिल चुके है अभी तक बहुत से बड़े बड़े समारोह में जया किशोरी जी ने भाग लिया है.

फेम इंडिया एशिया पोस्ट सर्वे 2019 यूथ आइकॉन

“ युवा” सर्वे रिपोर्ट में 18320 प्रबुद्ध लोगों की राय के अनुसार जया किशोरी जी को “अध्यातम” की श्रेणी में रखा गया है.

ठीक उसी तरह जल्द ही हुए “युवा आइकॉन” के सर्वे में जया किशोरी जी को “युवा आइकॉन” माना गया है.

Unknow facts about Jaya Kishori : जया किशोरी एक कथावाचक और भजन गायिका हैं.जो अपनी मोटिवेशनल स्पीच और भक्ति एल्बम के लिए भी फेमस हैं.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!