Mahasu Peak : महासू पीक जहां से दिखता है केदारनाथ और बद्रीनाथ का खूबसूरत व्यू
Mahasu Peak-महासू पीक कुफरी के पास घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है बता दें कि यह पीक कुफरी का सबसे ऊंचा स्थान है, जहां से आप आसपास के खूबसूरत व्यू देख सकते हैं. अगर आपको एडवेंचर करना पसंद है, तो ऐसे में आप देवदार के जंगलों के बीच पैदल यात्रा के लिए जा सकते हैं. यहां पर यात्रा के दौरान आप नाग देवता मंदिर में दर्शन कर सकते हैं.
महासू पीक शिमला से तकरीबन 12-14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक खूबसूरत पॉइंट है. इस महासू पीक के ऊपरी चोटी से आपको केदारनाथ और बद्रीनाथ पर्वतमाला के सुंदर और बेहतरीन व्यू देखने को भी मिल जाता है, यह महासू पीक कुफरी में देखने के लिए एक बेहतरीन एवं प्रमुख स्थल हैं .
अगर आप कुफरी के खास खाने के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यहां खाने के लिए बहुत कुछ नहीं है क्योंकि यह एक छोटा क्षेत्र है और यहां का ज्यादातर भाग बर्फ से ढका हुआ होता है. हालांकि यहां पर कुछ स्टॉल हैं जो आपको मोमोज, मैगी आदि खाने की चीजे उपलब्ध कराते हैं और यात्रियों की छोटी भूख की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.
अगर आप ट्रेन या हवाई जहाज से कुफरी की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो आपको बता दें कि कुफरी में रेलवे स्टेशन या खुद का हवाई अड्डा नहीं है. लेकिन कुफरी तक पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका शिमला पहुंचना और फिर एक टैक्सी किराए पर लेना है.
हवाई जहाज से कुफरी जाने वाले लोगो के लिए बता दें कि कुफरी का नजदीकी हवाई अड्डा शिमला के पास जब्बार भट्टी हवाई अड्डा है, इस हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद आप को कुफरी के लिए टैक्सी आसानी से मिल जाएगी. इसके अलाव कुफरी का नजदीकी प्रमुख हवाई अड्डा चंडीगढ़ में है जहां से कुफरी जाने में लगभग 3-4 घंटे लगते हैं.
सड़क मार्ग से कुफरी तक पहुंचना काफी आसान है. शिमला, नारकंडा और रामपुर से कुफरी को जोड़ने वाली बसें आसानी से मिल जाती हैं. बसों के अलावा आप निजी तौर पर किराए की कैब और टैक्सी भी ले सकते हैं.
कुफरी में खुद का रेलवे स्टेशन न होने की वजह से आपको शिमला रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन लेना होगा जो कुफरी से लगभग 13 किमी दूर है. शिमला रेलवे स्टेशन से आपको कैब और बस किराए पर आसानी से मिल जाएगी.
बता दें कि शिमला रेलवे स्टेशन संकीर्ण गेज पर स्थित है और यह देश के किसी बड़े शहरों से रेल मार्ग द्वारा नहीं जुड़ा है इसलिए हम आपको यह सलाह देते हैं कि अंबाला स्टेशन या चंडीगढ़ स्टेशन के लिए ट्रेन पकड़ें.
अगर आप कुफरी और इनके आसपास के पर्यटक स्थलों की यात्रा करने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि यहां जाने के लिए सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च के महीनों का है जब यहां पर काफी बर्फबारी होती है, लेकिन गर्मियों के मौसम में बर्फ की कमी के कारण कुफरी अपना आकर्षण खो देता है.कुफरी स्कीइंग और अन्य बर्फ एक्टिवीटी के लिए फेमस है. अगर आप कुफरी बर्फ देखने के लिए जा रहे हैं तो आपके लिए दिसंबर से फरवरी तक यात्रा करने का सबसे अच्छा समय हो सकता है.
Ragi Cheela : नाश्ते में चीला लोगों की पहली पसंद होता है. ज़्यादातर घरों में… Read More
साल 2025 में चार दिन चलने वाले छठ पर्व का पहला दिन, जिसे नहाय खाय… Read More
सबरीमाला मंदिर भारत के केरल राज्य के पठानमथिट्टा जिले में स्थित एक अत्यंत पवित्र हिन्दू… Read More
Travelling on a budget often feels like a puzzle. You want to cover as much… Read More
नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि या शरद नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है। यह… Read More