Ghumne firne wali job : पैसा भी खूब बरसाती हैं घूमने फिरने वाली ये नौकरियां
Ghumne firne wali job : 9 से 5 की नौकरी में दिनभर में इंटरनेट पर आप घंटों समय बिताते हैं और इस दौरान आपकी नजर कई खूबसूरत जगहों पर भी पड़ती होगी जिन्हें देखकर आपका मन भी करता होगा कि काश आप भी वहां घूमने जा सकते या आपको भी इस रोज की नौकरी से छुटकारा मिल सकता है.
आमतौर पर बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं जिनके पास इतना पैसा हो कि वो अपना काम और नौकरी छोड़कर अपनी पसंद की जगह पर घूम सकें. अगर आपको भी घूमने का शौक है तो इसके लिए आपको पैसों की कमी को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे प्रोफेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आप नई-नई जगहों पर घूमने के साथ-साथ खूब पैसा भी कमा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन नौकरियों के बारे में जहां पैसे, नौकरी और घूमने जैसी सभी सुविधाएं मिलती हैं.
15 Female Travel Bloggers : भारत की 15 महिला ट्रैवल ब्लॉगर जिन्होंने ब्लॉगिंग के लिए छोड़ी लाखों की नौकरी
ट्रैवल ब्लॉगर || Travel blogger
अगर आप सूटकेस के संग बाहर निकलर अपनी जिंदगी को जीने का जज्बा रखते हैं और अपने ट्रैवल के अनुभवों को दूसरों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो आप ट्रैवल ब्लॉगर बन सकते हैं. इसके लिए आपमें लेखन का गुण भी होना चाहिए.
मतलब कि आपके शब्दों में वो जादू होना चाहिए जिससे आप दूसरों के दिल को छू सकें और आपके ट्रैवल एक्सपीरियंस पढ़कर लोगों का मन भी उस जगह पर घूमने का कर उठे. आज डिजिटल युग में ट्रैवल ब्लॉगिंग काफी आसान प्रोफेशन बन गया है. इसमें आप कहीं भी किसी भी समय काम कर सकते हैं. ट्रैवल के शौकीन लोगों के लिए तो ये बहुत ही बढिया अवसर है.
फुल-टाइम ट्रैवल ब्लॉगिंग तो थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इसमें सफरू बहुत लगता है लेकिन अगर आपको घूमना पसंद है और आप अपनी जिंदगी के हर पल को जीना चाहते हैं तो आपको राइटिंग और ट्रैवलिंग जरूर ट्राई करनी चाहिए.
एक लेखक हो नई-नई जगहों पर घूमना होता है और उसे नई या ऑफबीट जगहों पर जाकर कुछ ऐसी खास या खूबसूरत जगहें खोजकर निकालनी होती हैं जो आम पर्यटकों से दूर हों. इसके बाद आपको इन जगहों के बारे में अपने ब्लॉग पोस्ट या पब्लिकेशन में लिखना होता है. इस प्रोफेशन की सबसे अच्छी बात है कि आपको पाठकों से जुड़ने का मौका मिलता है और आपके जैसे ही लोग इन्हें पढ़ते हैं. ये जॉब आसान नहीं है लेकिन इसमें आपकी कमाई अच्छी हो सकती है.
Delhi Best Romantic Park : दिल्ली के ये पार्क कप्लस के लिए है बेस्ट, जहां आप अपने पार्टनर के साथ बिता सकते हैं हसीन लम्हें
टूर गाइड || Tour guide
किसी भी नई जगह पर जाते हुए हमें ये अकसर महसूस होता है कि काश कोई टूर गाइड होता तो हमारी ट्रिप थोड़ी आसान हो जाती. अगर आपको नए लोगों से मिलना और दोस्त बनाना अच्छा लगता है तो आप टूर गाइड की जॉब कर सकते हैं. घूमने के शौकीन और सोशल लाइफ में बिजी रहने वाले लोगों के लिए ये प्रोफेशन बेहतरीन है. टूर गाइड की जॉब काफी मजेदार और रोमांचक होती है.
इसमें आपको अपने ही जैसे लोगों के साथ अपनी ट्रैवल की कहानियां और किस्से साझा करने का मौका मिलता है. आप ट्रैवलर्स को अपनी पसंदीदा जगहें भी दिखा सकते हैं.
इस काम के लिए आपको एस जगह का इतिहास और स्थानीय ज्ञान रखना जरूरी है. अधिकतर टूर गाइड फ्रीलांसर के रूप में कार्य करते हैं लेकिन ऐसी कई ट्रैवल एंड टूरिज्म कंपनियां हैं जो अपने ट्रैवल प्रोग्राम के लिए टूर गाइड रखती हैं. अगर आपको भी नए-नए लोगों से बात करना और दोस्त बनाना पसंद है तो आप टूर गाइड की नौकरी के लिए परफैक्ट हैं.
आर्कियोलॉजिस्ट || Archaeologist
इस क्षेत्र में नौकरी करने पर आपको घूमने के कई अवसर मिलेंगे लेकिन इस क्षेत्र में नौकरी पाना थोड़ा मुश्किल काम है. हालांकि, इस नौकरी में आपको दूर-दूर के स्थानों पर जाना पड़ेगा और कलाकृतियों को ढूंढने के लिए खुदाई जैसे कामों पर भी ध्यान देना पड़ेगा.
इस फील्ड में इतिहास और मानव सभ्यता के अवशेषों को ढूंढकर निकाला जाता है. इंडियाना जोन्स की तरह, आप बहुत यात्रा कर सकते हैं और पुरातन संस्कृतियों और विलुप्त प्रजातियों से संबंधित ऐतिहासिक कलाकृतियों को संरक्षित कर सकते हैं. अमूल्य अवशेषों की खुदाई से लेकर दूर-दूर के स्थानों की खोज करना, ये सब आपका काम होगा.
रिटेल बायर || Retail Buyer
अगर आपको फैशन और घूमने दोनों का शौक है तो आप रिटेल बायर बन सकते हैं. आप एक रिटेल बायर के पेशे के माध्यम से अपनी दोनों इच्छाओं को पूरा कर सकते हैं.
डील को पूरा करने और उस पर बातचीत करने और हस्ताक्षर करने के लिए देश भर में कॉर्पोरेट सेटिंग्स और कार्यालयों की यात्रा करनी होती है. इस नौकरी में आपको स्थानों पर यात्रा करने और सम्मेलनों, बैठकों, आविष्कारों और व्यापारिक शोज़ अटेंड करने होते हैं. इस जॉब में आपको उपभोक्ता और उद्योग के रुझान से देखना है कि कंपनी को क्या बेचना चाहिए.
कई बड़ी रिटेल कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स को बेचने में सहायता करने और बातचीत करने और अच्छे सौदे करने के लिए रिटेल बायर्स नियुक्त करती हैं. फैशन और घूमना, दोनों ही काम इस प्रोफेशन हो सकते हैं.
फ्लाइट अटेंडेंट || flight attendant
अगर आपको भी घूमने का शौक है तो आप अपनी इस ख्वाहिश को फ्लाइट अटेंडेंट बनकर पूरा कर सकते हैं. फ्लाइट अटेंडेंट की जॉब काफी रोमांचक होती है. इसमें आपको पूरी दुनिया में घूमने का मौका भी मिलता है और मोटी सैलरी भी. नई-नई जगहों पर जाना और अच्छी सैलरी मिलना तो किस्मत वालों का काम है.
हालांकि, इसमें काम के घंटे और जीवन शैली काफी अलग होती है लेकिन विदेशी शहरों में एक या दो दिन बिताने के लिए थोड़ा जागना एक अच्छा सौदा लगता है. यह नौकरी सबसे बढिया है क्योंकि इसके लिए आपको किसी विशेष डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि केवल प्रशिक्षण और कस्टमर केयर का अनुभव होना चाहिए. इस नौकरी में आपको अपने और अपने परिवार के लिए फ्री फ्लाइट टिकट्स भी मिलती हैं.