Interesting Travel FactsTravel News

इन देशों में हमेशा चमकता रहता है सूरज

Sun: जरा सोचिए अगर कभी ऐसा हो कि रात हो ही न, 24 घंटे सूरज चमकता रहे तो क्या होगा. आपका तो सोने, जागने, खाने और काम करने का सारा टाइम ही उल्टा-पुल्टा हो जाएगा. जी हां ये बात आपको हैरान कर देने वाली लगेगी, लेकिन दुनिया में कुछ जगह ऐसी भी हैं. जहां पर हर समय सूरज का उजाला रहता है. कभी रात नहीं होती है. सूरज और चांद का निकलना एक कभी न बदलने वाली प्रक्रिया है. इसी से दिन और रात का चक्र पूरा होता है. लेकिन ये बात सच है कि दुनिया में कुछ जगहों पर रात नहीं होती है. तो चलिए जानते हैं ऐसे देशों के बारे में.

Norway

नार्वे को ‘लैंड ऑफ द मिडनाइट सन’ के नाम जाना जाता है. ये एक ऐसी जगह है जहां पर मई के महीने से लेकर जुलाई के महीने के अंत तक सूरज नहीं डूबता है. यहां 76 दिनों तक लगातार सूरज चमकता रहता है. यहां के उत्तरी भाग में गर्मी के दिनों में पूरे दो महीनों तक सूरज नहीं छिपता है. रात के समय भी यहां पर काफी उजाला रहता है. बस शाम के समय की तरह हल्का अंधेरा हो जाता है.

Valmukinagr पर्यटकों से हुआ गुलजार, उठा रहे हैं सफारी का आनंद

Finland

हर जगह 24 घंटों के दिन-रात होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि फिनलैंड ऐसा देश है जहां पर पूरे 23 घंटे तक सूरज चमकता है. यहां की कुछ जगह ऐसी भी है, जहां पर गर्मी के दिनों में 73 दिनों तक रात नहीं होती है. यहां पर लगभग 1,87,888 झीलें होने की वजह से इसे झीलों का देश भी कहते हैं. यहां की सुंदरता लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है.

हवाई यात्रा के दौरान खो जाए सामान, तो इन बातों का रखें ख्याल

Alaska

अलास्का के खूबसूरत ग्लेशियर बहुत आकर्षक लगते हैं. यहां पर पड़ने वाली सूरज की रोशनी इसको और भी ज्यादा खूबसूरत बना देती है. मई से लेकर जुलाई तक यहां पर हमेशा सूरज चमकता है. यहां की सबसे आश्चर्यचकित कर देने वाली बात है कि यहां पर लगभग रात में 12 बजकर 30 मिनट पर सूरज डूबता है और 51 मिनट के बाद फिर से सूर्योदय हो जाता है.

इस शहर के लोगों को सूरज की रोशनी के लिए करना होगा दो महीने का इंतजार

Europe

आइसलैंड ग्रेट ब्रिटेन के बाद यूरोप का सबसे बड़ा द्वीप है, यहां पर आधी रात को भी आप सूरज की रोशनी का लुफ्त उठा सकते हैं. जी हां यहां पर आधी रात में भी सूरज की रोशनी फैली रहती है.

भारत की इस पहाड़ी से निकलता है नीला सोना, अंग्रेजी हुकूमत भी रह गई थी दंग, क्या है ये तिलिस्म

Canada

क्षेत्रफल की दृष्टि से कनाडा का स्थान विश्व के दूसरे नंबर पर आता है. कनाडा साल में ज्यादातर समय बर्फ से ढका रहता है. गर्मी के दिनों में आपको यहां पर रात का नजारा देखने को नहीं मिलेगा, क्योंकि गर्मियों में यहां कई दिनों तक लगातार सूरज चमकता है.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!