Interesting Travel FactsTeerth Yatra

Special gift to Ramlala : अयोध्या में रामलला को दिए जा रहें हैं देशभर से ये तोहफे

Special gift to Ramlala : राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है. यह दुनियाभर के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक और शुभ अवसर है. ऐसे में इस खास मौके पर देशभर से भक्त अनोखे उपहार भेज रहे हैं. एक भक्त ने डायमंड नेकपीस तो किसी ने सोने का बना धनुष और बाण भेजा है. इतना ही नहीं नेपाल से भगवान राम के लिए 3,000 से अधिक उपहार भेजे गए हैं, जिसमें कपड़े, नकद, फल से लेकर सोने-चांदी की कुछ मूल्यवान चीजें शामिल हैं. वहीं, पटना के महावीर मंदिर के ट्रस्ट से भी किमती उपहार आए हैं. तो चलिए जानते हैं राम लला को कहां-कहां से क्या-क्या चीजें अभी तक मिल चुके हैं.

महावीर मंदिर के ट्रस्ट ने भेजे स्वर्ण धनुष और बाण || Mahavir Temple Trust sent golden bow and arrows

बिहार राज्य के पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष किशोर कुणाल ने राम लला के लिए स्वर्ण धनुष और बाणर भेंट में दिया है.इसके अलावा ट्रस्ट अपनी ओर से 10 करोड़ रुपये का योगदान भी दे रहा है.

Ram Mandir Pran Pratishtha Ayodhya: 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पहले सात दिवसीय अनुष्ठान क्या हैं?

वडोदरा से एक भक्त ने दिए 1100 किलो का अद्भुत दीपक || A devotee from Vadodara gave a wonderful lamp weighing 1100 kg.

गुजरात के वडोदरा के एक भक्त अरविंदभाई मंगलभाई पटेल ने राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर 1100 किलोग्राम वजन का एक विशाल दीपक बनाया है. सोना, चांदी, तांबा, जस्ता और लोहे का बना ये दीपक 8 फीट चौड़ा और 9.25 फीट लंबा है. इसकी खास बात ये है कि इसमें 851 किलोग्राम घी समा सकता है. इस खास दीए को बनाने में कई महीने लगे हैं.

अहमदाबाद से भेजा ज रहा विशाल नगाड़ा || A huge drum is being sent from Ahmedabad

अयोध्या में सब्जी विक्रेता ने दिया विश्व घड़ी, जो 9 अलग-अलग देशों का टाइम बताने में सक्षम है. इसके अलावा, गुजरात के अहमदाबाद से एक विशाल नगाड़ा भेजा जा रहा है.बता दें, यह खास नगाड़ा सोने-चांदी के बर्क से तैयार किया गया है, जो कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन बजाया जाएगा.

व्यापारी ने भेंट में दिए अमेरिकन डायमंड की नेकपीस || Businessman gifted American diamond neckpiece

सूरत के एक हीरा व्यापारी ने राम मंदिर की थीम वाली हार बनाकर अयोध्या राम लला की प्राण प्रतिष्ठा(राम मंदिर की नींव में रखी ये चीज) पर भेंट दिया है. इस खास नेकपीस पर 5000 से अधिक अमेरिकी हीरे लगे हैं और यह 2 किलोग्राम चांदी से तैयार किया गया है. इस नेकलेस की खास बात ये है कि इसकी डोरी को रामायण के प्रमुख पात्रों की नक्काशी से सजाया गया है.

शेफ देंगे 7000 किलोग्राम राम हलवा || Chef will give 7000 kg Ram Halwa

नागपुर के रहने वाले शेफ विष्णु मनोहर ने घोषणा किया है कि वो राम मंदिर उद्घाटन(रामटेक मंदिर) वाले दिन श्रद्धालुओं के लिए 7000 किलोग्राम राम हलवा बनाएंगे। इसके लिए उन्हों सामग्री लिस्ट भी बता दी है. राम हलवा बनाने के लिए शेफ 900 किलोग्राम रवा, 1000 किलोग्राम चीनी, 2000 लीटर दूध, 1000 किलोग्राम घी, 2500 लीटर पानी, 300 किलोग्राम सूखे मेवे और 75 किलो इलायची पाउडर का इस्तेमाल करेंगे.

Ayodhya Ram Mandir: ‘गर्भ गृह के लिए सोने का दरवाजा ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले तैयार

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!